यह प्रोसेसर जुलाई में हाई-एंड स्मार्टफोन के लिये पेश हो सकता है
यह प्रोसेसर जुलाई में हाई-एंड स्मार्टफोन के लिये पेश हो सकता है
Share:

साल 2017 की शुरुवात में आयोजित किये गये एक इवेंट कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो केस 2017 में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से  लैस  हाई- एन्ड स्मार्टफोन्स 820 के सक्सेसर 821 को लाया गया है. इसी के चलते स्नैपड्रैगन  836  जुलाई  में पेश लिया जा सकता है. यह स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का अपग्रेड वर्जन बताया जा रहा है. देखा जाये तो चीन को माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट weibo के मुताबिक, एस प्रोसेसर की जुलाई में आने की सम्भावनाये है.

इससे पहल भी स्मार्टफोन मार्केट में  2016 में भी स्नैपड्रैगन 820 के सक्सेसर  821 को लाया गया था. यह स्नैपड्रैगन 821 को गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल में लोगो के सामने पेश किया गया था. इसके अलावा स्नैपड्रैगन   845 के पेश होने की बात भी कही जा रही थी.

सूत्रों कि माने तो यूजर स्नैपड्रैगन 845 जनवरी 2018 में देख सकते है. इसी के चलते स्नैपड्रैगन 835 से 836 में बहुत ज्यादा अंतर नहीं होगा. इसे स्नैपड्रैगन 835 का अपग्रेडेड वर्जन  कहा जा सकेगा. वैसे स्नैपड्रैगन 845 में काफी बदलाव देखा जा सकता है. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

OnePlus 5 का नया खुलसा, 2 वेरिएंट में लांच होगा फ़ोन !

इंटरनेट के 1G से 5G में क्या है, चलो जानते है !

स्मार्टफोन लेते समय अवश्य ध्यान रखे !

इन खासियत के लिए खासियत ओप्पो 3 प्लस !

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -