25,000 रुपए से कम कीमत वाले ये बेस्‍ट स्मार्टफोन
25,000 रुपए से कम कीमत वाले ये बेस्‍ट स्मार्टफोन
Share:

इन दिनों स्मार्टफोन बाजार के बजट सेगमेंट में धूम मची हुई है. सस्ते में सबसे बेहतर की तलाश हर किसी को है तो कंपनियां भी नए-नए फोन और फीचर्स के साथ ग्राहकों के लिए ऑप्शन लेकर आ रही है. लेकिन अगर आप भी बेशुमार प्रोडक्ट्स के इस जाल में उलझ गए हैं, अगर आपका  25000 रु तक का बजट है और एक बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ये फोन बजट, जरूरत, फीचर्स और क्वालिटी के लिहाज आपके लिए बेस्ट हैं. 

Vivo V7+

वीवो वी7+ स्मार्टफोन में है 5.99 इंच का 720x1440 पिक्सल डिस्प्ले, 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम.  24MP सेल्फी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा. ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर वाले इस फ़ोन की कीमत 21,990 रु है. 

Samsung Galaxy J7 Pro

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920x 1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. यह 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिजाइन से लैस है. इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस प्रोसेसर के साथ माली टी830 जीपीयू दिया गया है. इसमें  13MP बैक और फ्रंट कैमरा है. 3GB रैम और 64GB एक्सपैंडेबल स्टोरेज के साथ प्रोसेसर: Exynos 7870 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3600mAhबैटरी है. इस फ़ोन कि कीमत 20,900 रु है. 

Apple iPhone SE

इसमें  4 इंच का LCD IPS डिस्प्ले है. इस फ़ोन का ऐपल A9 विथ मोशन M9 को-प्रोसेसर दिया गया है. कैमरा की बात करें तो इसमें 12MP बैक कैमरा और 1.2MP फ्रंट कैमरा है. इस फ़ोन का स्टोरेज 32GB का है. यह फ़ोन आपको 17,999 रु में मिल जाएगा. 

Samsung Galaxy On Max

सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स स्मार्टफोन में है 5.70 इंच का 1080x1920 पिक्सल डिस्प्ले, 1.69 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा. प्रोसेसर की बात करें तो ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर है. इस फ़ोन के कैमरे की बात करें तो इसमें  13MP फ्रंट और बैक कैमरा है. इस फ़ोन में 4GB रैम और 32GB स्टोरेज है साथ ही इसमें 3300mAh बैटरी दी गई है. इस फ़ोन की कीमत 16,199 रु है. 

Xiaomi Mi A1

शाओमी मी ए1 स्मार्टफोन में है 5.50 इंच का 1080x1920 पिक्सल डिस्प्ले, 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा. 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है. इसकी कीमत 14,999 रु है. 


Moto G5S Plus

मोटो के इस फ़ोन में 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है. इस फ़ोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है. इस फ़ोन के कैमरे की बात करें तो इसमें  ड्यूल 13MP कैमरा, 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी कीमत 12,999 रु है.

भारत में लॉन्च हुआ अल्काटेल' A5 LED और A7'

बेहद कम दाम में लॉन्च हुआ 'Zen Admire Unity'

बजट है 10 हजार ! यहां पेश है बेहतरीन स्मार्टफोन्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -