नए प्रोटेम स्पीकर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
नए प्रोटेम स्पीकर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
Share:

नई दिल्ली : बीजेपी के एमएलए केजी बोपैया को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए जाने पर कांग्रेस ने आपत्ति लेते हुए शुक्रवार की रात सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस मामले को लेकर आज सुबह 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की जाएगी. कर्नाटक विधान सभा में आज सीएम युदियुरप्पा अपना बहुमत सिद्ध करेंगे .

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस और जेडीएस ने केजी बोपैया की नियुक्त पर आपत्ति लेते हुए इसे परंपरा के विपरीत बताया है, क्योंकि परंपरा के अनुसार इस पद पर आम तौर पर सबसे वरिष्ठ सदस्य को नियुक्त किया जाता है.कांग्रेस और जेडीएस की ओर से अधिवक्ता देवदत्त कामत ने शाम को सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के सामने याचिका दायर की थी .जस्टिस ए.के. सिकरी की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ के सामने इस मामले को सूचीबद्ध किया गया है . आज शनिवार सुबह 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.

आपको बता दें कि कर्नाटक के राज्यपाल द्वारा बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता देने के खिलाफ कांग्रेस-जेडीएस की याचिका पर कल शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई जिसमें आज शनिवार को शक्ति परिक्षण करने का फैसला सुनाया है. सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने शनिवार की शाम 4 बजे फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है. इस आदेश का पालन करते हुए सीएम येदियुरप्पा आज सदन में अपना बहुमत सिद्ध करेंगे .

यह भी देखें

कर्नाटक के नाटक के चलते मंगलौर में धारा 144

येदियुरप्पा की बची रहेगी कुर्सी या होंगे एक दिन के मुख्यमंत्री

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -