इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर
इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर
Share:

इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.

1. अनेकांतवाद निम्नलिखित में से किसका क्रोड़ सिद्धांत एवं दर्शन है ?

(A) बौद्ध मत
(B) वैष्णव मत
(C) सिक्ख मत
(D) जैन मत

2. चाणक्य किसके प्रधानमंत्री थे ?

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) अजातशत्रु
(C) अशोक
(D) इनमें से कोई नहीं

3. कलिंग विजय के उपरांत अशोक महान ने निम्नलिखित में से किस धर्म को अंगीकार कर लिया था ?

(A) जुडिज्म
(B) जैन
(C) हिन्दू
(D) बौद्ध

4. निम्नलिखित में वह व्यक्ति कौन है जिसका नाम 'देवान पियादशी' भी था ?

(A) मौर्य सम्राट चन्द्रगुप्त
(B) मौर्य सम्राट अशोक
(C) गौतम बुद्ध
(D) भगवान महावीर

5. चन्द्रगुप्त के शासन विस्तार में किसने मुख्य रूप से मदद की थी ?

(A) शुद्धोधन
(B) शूद्रक
(C) चाणक्य
(D) उमागुप्त

6. साँची किस कला व मूर्तिकला का निरूपण करता है ?

(A) जैन
(B) ईसाई
(C) मुस्लिम
(D) बौद्ध

7. निम्नलिखित में कौन मौर्य वंश का शासक नहीं है ?

(A) अजातशत्रु
(B) अशोक
(C) बिन्दुसार
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य

8. निम्नलिखित में अशोक का उत्तराधिकारी कौन था ?

(A) कुणाल
(B) राहुल
(C) बिन्दुसार
(D) इनमें से कोई नहीं

9. नंद वंश के पश्चात मगध पर किस राजवंश ने शासन किया ?

(A) मौर्य
(B) कुषाण
(C) गुप्त
(D) शुंग

10. किसने पाटलिपुत्र को पोलिब्रोथा कहा ?

(A) स्ट्रैबो
(B) मेगस्थनीज
(C) प्लूटार्क
(D) एरियन

ये भी पढ़े-

मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर में निकली भर्ती, 35000 रु होगी सैलरी

मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर में निकली संरक्षण वास्तुकार के पद पर भर्ती

जानिए, रीजनिंग से जुड़े कुछ रोचक प्रश्नोत्तर

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -