इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर
इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर
Share:

इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.

1. भारत में बीबी का मकबरा स्थित है ?

(A) सीकरी में
(B) बीजापुर में
(C) हैदराबाद में
(D) औरंगाबाद में

2. किस युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में अफगान सत्ता की स्थापना की ?

(A) कालिंजर का युद्ध
(B) चौसा का युद्ध
(C) बिलग्राम का युद्ध
(D) इनमें से कोई नहीं

3. निम्नलिखित भारतीय शासकों में से अकबर के समकालीन कौन थी ?

(A) अहिल्याबाई
(B) मार्तण्ड वर्मा
(C) रानी दुर्गावती
(D) इनमें से कोई नहीं

4. शाहजहाँ ने निम्नलिखित में से किस शहर में मोती मस्जिद बनवाई थी ?

(A) आगरा
(B) अमरकोट
(C) जयपुर
(D) दिल्ली

5. किस मुगल बादशाह ने जजिया नामक कर पुनः लगाया ?

(A) औरंगजेब
(B) शेरशाह
(C) अकबर
(D) शाहजहाँ

6. शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को सत्तान्तरित किया ?

(A) पुणे
(B) पुरंदर
(C) तोरण
(D) चित्तौड़

7. दक्षिण में निम्नलिखित में से किसके शासन में मुगल साम्रज्य तमिल राज्य-क्षेत्र तक फैला ?

(A) औरंगजेब
(B) शाहजहाँ
(C) अकबर
(D) शेरशाह

8. दास्तान-ए-अमीर हम्जा का चित्रांकन किसके द्वारा किया गया ?

(A) मंसूर मीर
(B) अबुल हसन
(C) सैयद अली
(D) अब्दुस समद

9. ईरान के शाह और मुगल शासकों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी ?

(A) कंधार
(B) कुंदुज
(C) गजनी
(D) काबुल

10. पटना को प्रांतीय राजधानी बनाया था ?

(A) इब्राहिम लोदी ने
(B) शहजादा अजीम ने
(C) शेरशाह ने
(D) इनमें से कोई नहीं

ये भी पढ़े-

पलायन न हो, इसलिए यह डॉ दंपत्ति प्रज्ज्वलित कर रहा शिक्षा का दीपक

विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

इकोनॉमिक्स के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -