भूगोल सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
भूगोल सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Share:

भूगोल सामाजिक विज्ञान (social science) का एक भाग है. भूगोल के द्वारा हमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, डमरुमध्य, उपत्यका, अधित्यका, वन आदि) का ज्ञान होता है. हम आपको भूगोल सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे है, जिससे आप भूगोल को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर आपको IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में भी मदद करेंगे.

1. पृथ्वी की धुरी है ?

(A) झुकी हुई
(B) वक्रीय
(C) क्षैतिज
(D) उर्ध्वाधर

2. किसमें पृथ्वी के अलावा अन्य जीवन की संभावना है, क्योंकि वहाँ का पर्यावरण जीवन के लिए बहुत अनुकूल है ?

(A) यूरोपा
(B) चन्द्रमा
(C) मंगल
(D) बुध

3. सूर्य के गिर्द एक परिक्रमा के लिए निम्न में से कौन-सा एक ग्रह अधिकतम समय लेता है ?

(A) बुध
(B) शुक्र
(C) पृथ्वी
(D) बृहस्पति

4. निम्नलिखित में से कौन-सा तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है ?

(A) धुव्र तारा
(B) लुब्धक
(C) सूर्य
(D) ऐल्फा सेंचुरी

5. निम्नलिखित ग्रहों में से किसके चारों ओर वलय है ?

(A) बृहस्पति
(B) शनि
(C) वरुण
(D) अरुण

6. शनि ग्रह के कितने उपग्रह हैं ?

(A) 5
(B) 10
(C) 12
(D) 61

7. शनि ग्रह के चारों ओर पाये जाने वाले वलयों की संख्या कितनी है ?

(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12

8. निम्न में से किस ग्रह के चारों ओर स्पष्ट वलय है ?

(A) शनि
(B) बृहस्पति
(C) यूरेनस
(D) मंगल

9. यूरेनस की खोज किसने की थी ?

(A) हर्शेल
(B) केप्लर
(C) कॉपरनिकस
(D) गैलीलियो

10. कौन-सा ग्रह सर्वाधिक गैसों से घिरा हुआ है ?

(A) मंगल
(B) यूरेनस
(C) बृहस्पति
(D) प्लूटो

ये भी पढ़े-

सरकारी नौकरी चाहते है तो, न करे ये गलतियां

न शिक्षक, न चार दीवारी, तो कैसे होगा छात्रो का भविष्य उज्जवल?

जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -