आने वाली सरकारी नौकरियों में सफलता चाहते है तो पढ़ें -सामान्य ज्ञान
आने वाली सरकारी नौकरियों में सफलता चाहते है तो पढ़ें -सामान्य ज्ञान
Share:

आने वाले कुछ ही दिनों में ग्रुप सी और डी की समस्त प्रतियोगी परीक्षाएं शुरू होने वाली है. इन परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकते है कुछ ऐसे सामान्य ज्ञान के प्रश्न , वैसे भी आपने देखा ही होगा की जब आप किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है तो देखते ही होगें की समान्य ज्ञान के बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे ही जाते है.

राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेश विधान सभा द्वारा कितने समय में पारित करना होता है ?
A ) 10 सप्ताह
B ) 12 सप्ताह
C ) 8 सप्ताह
D ) 6 सप्ताह
उत्तर - 6 सप्ताह

भारत में मुद्रास्फीति की उच्चतर दर के परिणाम स्वरुप अमेरिकी डॉलर?
A ) नियत रहेगा
B ) बढ़ जायेगा
C ) उपक्षेणीय रहेगा
D ) घट जायेगा
उत्तर - बढ़ जायेगा

वक्ष गुहा में कौन सी अन्तः स्रावी ग्रंथि पाई जाती है ?
A ) थाइरोइड ग्रंथि
B ) एड्रिनल ग्रंथि
C ) पिनियल ग्रंथि
D ) थाइमस ग्रंथि
उत्तर - थाइमस ग्रंथि

DNA में ग्वानिन और साइटोसिन के बीच हाइड्रोजन बंधो की संख्या कितनी होती है ?
A ) 4
B ) 1
C ) 2
D ) 3
उत्तर - 3

ऐसे आधे घिरे हुए तटीय जल समूह का जिसका खुले समुद्र से निर्बाध जल प्रवाह हो , क्या कहते हैं ?
A ) रिया तट
B ) नदीमुख
C ) खाड़ी (फियोर्ड )
D ) छोटी खाड़ी
उत्तर - नदीमुख

भारत की जनगणना के अनुसार, 50000 से 99999 तक की जनसँख्या वाले शहरी क्षेत्र को क्या कहते हैं ? 
A ) श्रेणी IV शहर
B ) श्रेणी II शहर
C ) श्रेणी I शहर
D ) श्रेणी III शहर
उत्तर - श्रेणी II शहर

दांतों के क्षय को रोकने के लिए अधिकांश टूथपेस्ट में क्या होता है ?
A ) ब्रोमाइड
B ) फ्लोराइड
C ) आयोडाइड
D ) क्लोराइड
उत्तर - फ्लोराइड

हमारे शरीर में मस्तिष्क का कौन सा भाग संवेगात्मक क्रियाओं को नियंत्रित करता है ?
A ) प्रमस्तिष्क
B ) तानिका
C ) थेलेमस
D ) ह्य्पोथेलेमस
उत्तर - ह्य्पोथेलेमस

सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है

अब सरकारी विभागों में होंगी भर्तियां-तो चलो करें तैयारी

जल संसाधन दिवस के साथ जानिए क्या कहता है आज का इतिहास

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के सफलता के लिए पढ़ें

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -