आतंकवाद का निर्यात बंद करें पाकिस्तान
आतंकवाद का निर्यात बंद करें पाकिस्तान
Share:

नई दिल्ली : भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा है कि विश्व के लगभग सभी देश पाकिस्तान की असलियत को समझ चुके है। पाकिस्तान आतंकवाद को हमेशा से ही बढ़ावा देता आया है और इसके लिये न केवल भारत बल्कि अमेरिका और अन्य देश भी उसे चेतावनी दे चुके है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का निर्यात करना बंद करें। विकास स्वरूप ने यह बात गुरूवार को मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुये कही है। उन्होंने बताया कि भले ही पाकिस्तान सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सबूत मांग रहा हो लेकिन हमें जो करना था, कर दिया है और इसका सबूत पाकिस्तान को देने की जरूरत हम नहीं समझते।

स्वरूप ने यह भी कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इसे कोई भी ताकत भारत से छीन नहीं सकती। आतंकी बुरहान वानी को महिमा मंडित करने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर भी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता स्वरूप ने तंज कसा और कहा कि बुरहान वानी एक आतंकी था, उसको यदि नवाज हीरो बनाते है तो इसमें उनकी सोच दिखाई देती है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -