KTM को टक्कर देगी यह नेक्ड मोटरसाइकिल
KTM को टक्कर देगी यह नेक्ड मोटरसाइकिल
Share:

दिल्ली: मोटरबाइक निर्माता कंपनी यूएम अपनी नई बाइक एक्सट्रीट 250X पर जोरदार मेहनत कर रही है. बाइक निर्माता इस कंपनी ने हाल ही में अपनी एक्सट्रीट 250X को पेश किया है. इस बाइक की टक्कर केटीएम से मणि जा रही है.

इस यूएम एक्सट्रीट बाइक में  250X में 223CC, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 6600 rpm पर 16bhp की पावर और 5100 rpm पर 19.6 Nm का टॉर्क देता है. वहीं, 200 ड्यूक में 199.5cc सिगंल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड मोटर दी गई है, जो 24.5 bhp की पावर और 19.2 Nm का टॉर्क देती है. एक्सट्रीट 250X में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा, जबकि 200 ड्यूक में 6-स्पीड यूनिट दी गई है. इतना ही नहीं एक्सट्रीट 250X का वजन 200 ड्यूक के मुकाबले 10 किलो ज्यादा यानी 140kg है. 200 ड्यूक का वजन 130kg है. 

गौरतलब है कि यह बाइक दिखने में कहीं हद तक केटीएम 200 ड्यूक जैसी ही है. हालांकि यह पूरी तरह केटीएम 200 ड्यूक जैसी नहीं है, यूएम एक्सट्रीम 250X में कई डिजाइन एलीमेंट्स इसके पुराने मॉडल जैसे दिए गए हैं. फ्यूल टैंक डिजाइन लगभग समान है.जो कि 11 लीटर का फ्यूल टैंक है, जबकि बाइक में भी एक खुले ट्रेल्स फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है. ब्रेकिंग के लिए  बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क दी गई हैं. इसके साथ ही बाइक में ABS फीचर भी दिया जाएगा.  

एथर एनर्जी ला रही है S340 इलेक्ट्रिक स्कूटर

होंडा लांच करेगा CBR सीरीज़ की नई गाड़ी

बेटी हुई ट्रोल और माँ ने कराया बोल्ड फोटोशूट

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -