जानिए कैसे बनाये सांवली त्वचा को गोरा
जानिए कैसे बनाये सांवली त्वचा को गोरा
Share:

खूबसूरत और चमकदार स्किन का सपना तो हर एक लड़की देखती है.लेकिन सांवली त्वचा के साथ कुछ मुश्किलें भी होती हैं.

यहां हम आपको अपनी त्वचा को सांवला से गोरा करने के आसान  घरेलु उपाय बताने जा रहे हैं.

1-सांवली त्वचा को सलोनी रंगत देने के लिए अपनी हल्दी, चिरौंजी 50-50 ग्रा. लेकर पाउडर बना लें. एक-एक चम्मच सब चीजों को मिलाकर इसमें 6 चम्मच शहद मिलाएं और नींबू का रस तथा गुलाब जल डालकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे, गरदन, बांहों पर लगाएं और एक घंटे के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो दें. ऐसा सप्ताह में दो बार करने से चेहरे का सांवलापन दूर होकर रंग निखर आएगा.

2-नींबू व संतरे के छिलकों को सुखाकर चूर्ण बना लें. इस पाउडर को हफ्ते में एक बार बिना मलाई के दूध में मिलाकर लगाएं, त्वचा में आकर्षक चमक आएगी.

3-दूध में केसर या एक चम्मच हल्दी का सेवन करने से भी रक्त साफ होता है.

4-2 छोटे चम्मच अनार के रस में चुटकी भर हल्दी व थोड़ी-सी मलाई मिलाकर फेंटें. इस लेप को चेहरे पर मले, 15-20 मिनट उपरांत गुलाब जल युक्त पानी से चेहरा धो लें. चेहरा गुलाबी-गुलाबी आभा से दमकने लगेगा.

5-नीबू व आलूबुखारे का रस उबले आलू में मिलाकर चेहरे पर मलें, त्वचा साफ व कोमल रहेगी.

6-सेब के रस में थोड़ा-सा बेसन मिलाकर चेहरे पर मलने से झुर्रियां व झाइयां दूर हो जाती हैं.

 

ठण्ड में इन शॉल्स से पाए स्टाइलिश लुक

फिर से आ गया हाथ से बने स्वेटरों का फैशन

हर साडी पर लगाए अलग अलग तरह के गजरे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -