जानिए, रीजनिंग से जुड़े कुछ रोचक प्रश्नोत्तर
जानिए, रीजनिंग से जुड़े कुछ रोचक प्रश्नोत्तर
Share:

जानिए, रीजनिंग से जुड़े कुछ रोचक और महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरों के बारे में...


1. एक खास कोड में RAIL को 5796 लिखा जाता है और TAPE को 3748 लिखा जाता है, उस कोड में PAIR को कैसे लिखा जाता है ?

(A) 4795
(B) 4785
(C) 3795
(D) 8795

2. निम्नलिखित चार में तीन किसी प्रकार समान हैं इसलिए उनका एक समूह बनता है, वह एक कौन सा है जो इस समूह में नहीं आता है ?

(A) गुलाब
(B) कमल
(C) चमेली
(D) गेंदा

3. कितने सार्थक अंग्रेजी शब्द EPRY से प्रत्येक अक्षर को एक शब्द में एक बार इस्तेमाल करते हुए बनाए जा सकते हैं ?

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4 से अधिक

4. प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए अक्षर UTB से कितने अर्थपूर्ण शब्द बन सकते हैं ?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) कोई भी नहीं

5. निम्नलिखित में से विषम शब्द चुनिए ?

(A) खाड़ी
(B) द्वीप
(C) प्रायद्वीप
(D) अंतरीप

6. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?

(A) ध्रुवतारा
(B) फीनिक्स
(C) क्रक्स
(D) नाइकी

7. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?

(A) मोती
(B) हीरा
(C) कोयला
(D) ग्रेफाइट

8. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?

(A) चन्द्रमा
(B) ग्रहिका
(C) पृथ्वी
(D) उपग्रह

9. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?

(A) रोगाणु
(B) सूक्ष्मदर्शी
(C) माइक्रोफोन
(D) सूक्ष्मफिल्म

10. ऐसा युग्म ज्ञात कीजिये जो निम्नलिखित युग्म के सदृश सम्बन्ध को नहीं दर्शाता ?

(A) मनोविज्ञान : मन
(B) शरीर रचना विज्ञान : शरीर
(C) दर्शन : भाषा
(D) पुरातत्त्व विज्ञान : पुरावशेष

ये भी पढ़े-

DDA में निकली सलाहकार के पद पर भर्ती, शीघ्र करे आवेदन

जल्द होगा परीक्षा की तारीखों का ऐलान : यूपी बोर्ड

जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा हुई रद्द

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -