जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Share:

विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.


 निम्नलिखित में से कौन-सा ऊतक घाव भरने में सहायक होता है.

(A) तंत्रिकीय ऊतक
(B) एपिथीलियमी ऊतक
(C) पेशीय ऊतक
(D) संयोजी ऊतक

निम्न में से कौन एक शरीर को गर्म रखने हेतु उत्तरदायी है.

(A) वसामय ऊतक
(B) रोम
(C) स्वेद ग्रन्थियाँ
(D) संयोजी ऊतक

तंत्रिका ऊतक की इकाई है.

(A) न्यूरॉन
(B) कोशिकाय
(C) गुच्छिका
(D) इनमें से कोई नहीं

 संवेदना का चालन शरीर के एक भाग से दूसरे में किसके द्वारा होता है.

(A) संयोजी ऊतक
(B) पेशीय ऊतक
(C) एपिथीलियमी ऊतक
(D) तंत्रिका ऊतक

 ऊँट का कूबड़ किस ऊतक का बना होता है.

(A) वसामय ऊतक का
(B) कंकालीय ऊतक का
(C) उपस्थि ऊतक का
(D) पेशीय ऊतक का

मोटापा निम्न में किसकी अधिकता के कारण होता है.

(A) शर्करा
(B) सुक्रोज
(C) ग्लूकोज
(D) वसा ऊतक

निम्नलिखित में से कौन 'ऊतक' का उदाहरण है.

(A) रक्त
(B) अमाशय
(C) यकृत
(D) मस्तिष्क

मास्ट कोशिकाएँ पायी जाती है.

(A) संयोजी ऊतक में
(B) तंत्रिका ऊतक में
(C) पेशी ऊतक में
(D) रुधिर ऊतक में

फेफड़ों को ढ़कने वाला आवरण कहलाता है.

(A) पेरीकार्डियम
(B) सीरोसा
(C) पेरीटोरियम
(D) प्लूरा

 दाँत का शिखर किसका बना होता है.

(A) उपास्थि
(B) काइटिन
(C) एनामिल
(D) डेन्टीन

ये भी पढ़े 

जानिए, इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

जानिए, क्या कहता है 30 अक्टूबर का इतिहास

GNLU में निकली परियोजना सहायक के पद पर भर्ती

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -