जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Share:

विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

 Rh फैक्टर का नाम किससे सम्बन्धित है ?

(A) भालू से
(B) बिल्ली से
(C) मनुष्य से
(D) बन्दर से

मस्तिष्क के किस भाग में भूख लगने व भोजन से दृप्टि की अनुभूति कराने के केन्द्र स्थित होते हैं ?

(A) मस्तिष्क गोलार्द्ध में
(B) हाइपोथैलेमस में
(C) अनुमस्तिष्क में
(D) इनमें से कोई नहीं

मानव मस्तिष्क में बुद्धि का केन्द्र है ?

(A) सेरेबेलम
(B) मेडुला आबलांगटा
(C) सेरेब्रम
(D) इनमें से कोई नहीं

सेरेब्रम किससे सम्बन्धित है ?

(A) यकृत
(B) नाड़ी
(C) हृदय
(D) मस्तिष्क

मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है ?

(A) मस्तिष्कांका
(B) मध्य मस्तिष्क
(C) प्रमस्तिष्क
(D) अनुमस्तिष्क

मानव शरीर की किन कोशिकाओं में सबसे कम पुनर्योजना शक्ति होती है ?

(A) मस्तिष्क कोशिकाएँ
(B) अस्थि कोशिकाएँ
(C) यकृत कोशिकाएँ
(D) पेशी कोशिकाएँ

रक्त समूह के खोजकर्ता हैं ?

(A) लैंडस्टीनर
(B) ल्यूवेनहॉक
(C) विएनर
(D) लिवाइन

किस रुधिर वर्ग में दोनों एंटीबॉडी पायी जाती है ?

(A) A
(B) AB
(C) B
(D) O

किस रुधिर वर्ग में एंटीबॉडी नहीं पायी जाती है ?

(A) A
(B) B
(C) AB
(D) O

किस रुधिर वर्ग में कोई एन्टीजन नहीं पायी जाती है ?

(A) A
(B) B
(C) AB
(D) O

यें भी पढ़ें-

असमंजस में MPPSC रिजल्ट जारी होने के बाद वापिस ली चयन सूची

इस तरह के होंगे सवाल, बिहार बोर्ड द्वारा जारी हुआ मैट्रिक प्रश्न पत्र

लक्ष्य 10th का रिजल्ट 60 और 12th का रिजल्ट 80 प्रतिशत बनाने का

अगले माह घोषित हो बीएड फाइनल परीक्षा का रिजल्ट

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -