जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Share:

विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

1. मनुष्य के शरीर में पेशियों की कुल संख्या कितनी होती है ?

(A) 600
(B) 630
(C) 639
(D) 653

2. मनुष्य में मेरुदण्ड से कितनी जोड़ी तंत्रिका निकलती है ?

(A) 12
(B) 13
(C) 31
(D) 35

3. प्रतिवर्ती क्रियाओं का नियंत्रण केन्द्र कहाँ पर है ?

(A) अनुमष्तिष्क में
(B) कशेरुक रज्जू में
(C) तंत्रिका कोशिका में
(D) प्रमस्तिष्क में

4. संसार का सबसे बड़ा पारितंत्र है ?

(A) घास स्थल
(B) सागर
(C) वन
(D) इनमें से कोई नहीं

5. वायु एवं जल की क्रिया द्वारा भूमि का कटाव कहलाता है ?

(A) अपरदन
(B) लवनभवन
(C) कैल्सीभवन
(D) जीवाश्मभवन

6. हाइड्रोफाइट कहते हैं ?

(A) एक जलीय पौधे को
(B) एक सामूहिक जानवर को
(C) एक पौधीय रोग को
(D) इनमें से कोई नहीं

7. निम्नलिखित में से कौन-सा पौधा मरुद्भिद है ?

(A) अमरबेल
(B) नीम
(C) करील
(D) सरसों

8. पर्यावरण के अजैव अवयव का उदाहरण है ?

(A) वनस्पति
(B) जानवर
(C) वायु
(D) सभी

9. सौर ऊर्जा का सबसे बड़ा यौगिकीकरण कौन है ?

(A) कवक
(B) हरे पौधे
(C) प्रोटोजोआ
(D) बैक्टीरिया

10. एपिफाइट्स बहुत अधिक विकसित होती है, ऐसे पौधे होते हैं जो अन्य पौधे पर निर्भर करते है ?

(A) भोजन हेतु
(B) जल हेतु
(C) छाया हेतु
(D) यांत्रिक मदद हेतु

ये भी पढ़े-

जल्द होगा परीक्षा की तारीखों का ऐलान : यूपी बोर्ड

मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर में निकली भर्ती, 35000 रु होगी सैलरी

मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर में निकली संरक्षण वास्तुकार के पद पर भर्ती

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -