इटली का टीचर होमवर्क के जरिए स्टूडेंट्स को सिखा रहा है जीने के तरीके
इटली का टीचर होमवर्क के जरिए स्टूडेंट्स को सिखा रहा है जीने के तरीके
Share:

अभी हाल ही में इटली के एक टीचर ने अपने छात्रों को होमवर्क के जरिए जीवन जीने के बेहतरीन संदेश देने की कोशिश की है । डॉन बॉस्को स्कूल के टीचर सीज़र केटा ने छात्रों को होमवर्क के तौर पर कुछ रोचक चुनौतियां दी हैं। इस होमवर्क की चर्चा पूरी इटली में हो रही है। इस होमवर्क में उन्होंने 15 पॉइन्टस बताए हैं जो छात्रों को एक बेहतर जिंदगी की ओर ले जाएंगे। सीजर ने बताया कि ये ख्याल उन्हें डेड पोएट्स सोसायटी फिल्म से आया है जिसमें रॉबिन विलियम्स ने ऐसे टीचर का किरदार निभाया है जो कविता के जरिए पढ़ाता है। उसी से उन्हें बच्चों को इस तरह से पढ़ाने का विचार आया,...

ये है वो 15 पॉइंट्स 

*कभी सुबह उठकर समुद्र किनारे वॉक पर जाएं. 

*हमेशा  कुछ अच्छा पढने की आदत डालें.

 *उन लोगों और परिस्थितियों से दूर रहें जो जिंदगी में नकारात्मकता लाती हैं.

* जिन बातों से आप डरते है उन्हें डायरी में लिख लें, कुछ दिनों बाद फिर पढ़ें, पता चलेगा डर बेवजह था.

*बेझिझक डांस करें,इससे आप का मन खुश रहेगा.

*उगता सूरज देखें,इससे आप को शक्ति मिलेगी.

*खेलों का आनंद लें.

*इस दौरान कोई ऐसा शख्स मिलता है जो आपको खास लगता है तो ईमानदारी से उसे बोल दें, वो समझे या ना समझे.

*उन चीजों की तुलना करें जो पढ़ीं हैं.

*फिजूल बातें करने की बजाए, काम करके दिखाए.

*ऐसी फ़िल्में देखे जिनमें दिल छू लेने वाले डॉयलाग्स हों. जैसे इंग्लिश फिल्में, ये लैंग्वेज स्किल सुधारने का अच्छा  तरीका माना जाता है.

*सपनों को पूरा करने के लिए सारी कोशिशें करें.

*हमेशा खुद से भी और दूसरों से भी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -