Intel 12-Core i9 प्रोसेसर मचा देगा कंप्यूटर जगत में धमाल
Intel 12-Core i9 प्रोसेसर मचा देगा कंप्यूटर जगत में धमाल
Share:

अमेरिकी टेक्नोलॉजी दिग्गज कंपनी इंटेल और सेमीकन्डक्टर कंपनी ए.एम.डी अपने बेहतरीन प्रोसेसर्स को लेकर एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश में लगी हुई है. आपको बता दे पिछले 6 सालो में पहली बार ए.एम.डी द्वारा पेश किया गया रीजन 7 प्रोसेसर को लोगो के द्वारा काफी सराहा गया है. इसी के चलते इंटेल भी 12 कोर्स से लैस कोर आई9- 7920 एक्स प्रोसेसर को पेश करने वाली है. जिसमे प्रोसेसर की खासियत यह की यह 16.5 एम.बी कॅश मेमोरी को सपोर्ट करेगा. जिसके मदद से फ़ास्ट प्रोसेसिंग तो मिलगे वही दूसरी और यूजर ज्यादा मेमोरी वाली एप्प को भी बड़ी सासनी से मल्टीटॉस्किंग करके चला पाएंगे. 

* स्पीड वीडियो कार्ड कि जानकारी माने तो 12 कोर्स से लैस इंटेल कोर आई9- 7920 एक्स प्रोसेसर 2.9 गीगाहर्ट्ज की स्पीड से कार्य करेगा. 

* लीक जानकरियों की माने तो 12 कोर आई-9 7920एक्स प्रोसेसर की कीमत 1,199 डॉलर (76,825 रूपये में लगभग). यह प्रोसेसर ए.एम.डी के 799 डॉलर (51,193 रूपये ) वाले 12 कोर थ्रेडरिप्पर व 999 डॉलर (64,010 रूपये ) वाले 16 कोर थ्रेडरिप्पर प्रोसेसर महंगा. उम्मीद यह की जा रही है. इंटेल कोर आई 9 7920 एक्स अगस्त के महीने में पेश करेगी. 

नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

Oneplus 5 में आये नए अपडेट स्मार्टफोन को मिले 2 नए फीचर

बड़ी स्क्रीन और ज्यादा बैटरी लेकिन कम बजट का स्मार्टफोन है यह कार्बन का....

कम बजट वाले स्मार्टफोन Intex Aqua Zenith में 1 जीबी रैम और कीमत 4,444 रूपये

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -