धोनी ने टीम इंडिया के बारे में की भविष्यवाणी
धोनी ने टीम इंडिया के बारे में की भविष्यवाणी
Share:

नई दिल्ली : टीम इंडिया को कई सफलताओ की बुलंदियों पर पहुचाने वाले और सबसे सफलतम कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि विराट कोहली की अगुआई वाली भारत की टेस्ट टीम घरेलू सत्र के अंत में क्रिकेट के सबसे बड़े फार्मेट में नंबर वन पर फिर क़याम हो सकती है जिसमें टीम को न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ 13 टेस्ट खेलने हैं। धोनी का मानना है कि टेस्ट कप्तान कप्तान कोहली के मार्गदर्शन में टीम इंडिया अच्छी लय में आ रही है और सभी तेज गेंदबाजों के फिट होने और अच्छा प्रदर्शन करने से टीम आगामी टेस्ट मैचों के लिए अच्छी स्थिति में है।

बता दे कि अमेरिका में टी-20 सीरीज का दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद धोनी ने मीडिया से कहा, ‘मुझे लगता है कि भारतीय टेस्ट टीम अच्छी लय में आ रही है। ऐसा लगता है कि हमारी टीम टी20 और एकदिवसीय मैचों में बेहतर स्थिति में है लेकिन (टेस्ट में) अब हमारी टीम के पास बल्लेबाजी में अच्छा अनुभव है। अगर आपने ध्यान दिया हो तो एक या दो बदलाव को छोड़कर पिछले ढाई साल से हमारी बल्लेबाजी इकाई समान है। इसलिए आप काफी कुछ सीखते हैं। टेस्ट सर्वोच्च प्रारूप बना हुआ है।’

राहुल का जलवा, क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में शतक लगा दुनिया में कायम की अपनी बादशाहत

उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा हमारे सभी तेज गेंदबाज अब फिट हैं और वे जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं वह काफी अच्छा है। हमारे पास 10 तेज गेंदबाज हैं और यह काफी अच्छा है। अब हम काफी मैच खेल रहे हैं इसलिए अगर हम चाहते हैं तो हम अपने तेज गेंदबाजों को रोटेट कर सकते हैं।’

केविन पीटरसन ने इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे पर दिया बड़ा बयान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -