बायोलॉजी के महत्वपूर्ण प्रश्न
बायोलॉजी के महत्वपूर्ण प्रश्न
Share:

नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा में पूछने जाने वाले बायोलॉजी के महत्वपूर्ण प्रश्न, जिसकी वजह से अक्सर आपके नंबर कम हो जाते है  -  

चेचक के प्रति टीकाकरण में समावेश किया जाता है ?
(A) जर्मों का
(B) जीवित प्रतिरक्षियों का
(C) दुर्बल जर्मों का
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - जीवित प्रतिरक्षियों का

पेचिश रोग के लिए उत्तरदायी प्रोटोजोआ है ?
(A) एण्टअमीबा
(B) ट्रिपेनोसोमा
(C) अमीबा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - एण्टअमीबा

आँखों की दूर दृष्टि की बीमारी किसके कारण होती है ?
(A) रेटिना के छोटा होने से
(B) नेत्रगोलक के छोटा होने से
(C) पुतली के फैलने से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - नेत्रगोलक के छोटा होने से

सबसे अधिक आयरन किसमें पाया जाता है ?
(A) केला
(B) हरी पत्तीदार सब्जियाँ
(C) दूध
(D) सेब
उत्तर - हरी पत्तीदार सब्जियाँ

निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी के कारण मसूड़ों से रक्त आता है और दाँत हिलने लगता है ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
उत्तर -  विटामिन C

निम्नलिखित में से कौन-सी मद विटामिन है ?
(A) केरोटिन
(B) इन्सुलिन
(C) रिबोफ्लेविन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -  रिबोफ्लेविन

शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है ?
(A) ऑक्सीजन का परिवहन
(B) लोह का उपयोग
(C) रक्ताल्पता को रोकना
(D) जीवाणु को नष्ट करना
उत्तर - ऑक्सीजन का परिवहन

जब एक व्यक्ति वृद्ध हो जाता है, तो सामान्यतया उसका रक्त का दाब ?
(A) घट जाता है
(B) बदलता रहता है
(C) उतना ही रहता है
(D) बढ़ जाता है
उत्तर - घट जाता है

जब वृक्क कार्य करना बन्द कर दे तो निम्न में कौन-सा पदार्थ जमा होता है ?
(A) शरीर में वसा
(B) रक्त में नत्रजनित अपशिष्ट पदार्थ
(C) रक्त में शर्करा
(D) शरीर में प्रोटीन
उत्तर - रक्त में नत्रजनित अपशिष्ट पदार्थ

मानव त्वचा का रंग बनता है ?
(A) हीमोग्लोबिन से
(B) मेलानिन से
(C) एड्रिनेलिन से
(D) इन्सुलिन से
उत्तर - मेलानिन से

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.
 

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड ने 900 पदों पर निकाली भर्ती

गुजरात में कई पदों पर निकली भर्ती

8 वी पास वालो के लिए सुनहरा अवसर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -