इंदौर में फिर दिखेगा IPL का जलवा, यहां देखें पूरा शेड्यूल
इंदौर में फिर दिखेगा IPL का जलवा, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Share:

IPL के 11वें सीजन के लिए तैयारियां जोरो शोरो पर हैं. इसके लिए कल बुधवार शाम को BCCI द्वारा IPL मैचों का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया हैं. वहीं, इससे पूर्व गतमाह 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में खिलाड़ियों की नीलामी की प्रक्रिया भी पूर्ण की गई थी. IPL की शुरुआत इस बार 6 अप्रैल को उद्घाटन समारोह के साथ होगी. वहीं, पहला मैच धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुम्बई इंडियंस के बीच 7 अप्रैल को खेला जाएगा. 

इस बार IPL में दो पुरानी टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स 2 साल के प्रतिबन्ध के बाद वापसी कर रही हैं. साथ ही जयपुर में भी इस बार कई मैच खेले जायेंगे. वहीं, मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को इस बार भी IPL मैचों की मेजबानी करने का मौका मिला हैं. प्रीती जिंटा की मालिकाना हक़ वाली किंग्स इलेवन पंजाब इस बार भी इंदौर को अपना होम ग्राउंड बनाने जा रही हैं.

गत वर्ष की तरह इस बार भी इंदौर के होलकर स्टेडियम में 3 मैच आयोजित किए जायेंगे. इन तीनो मैचों के मेजबानी किंग्स इलेवन पंजाब करेगी. पहला मुकाबला पंजाब और चेन्नई के बीच 15 अप्रैल, दूसरा मुकाबला पंजाब और हैदराबाद के बीच 19 अप्रैल जबकि इंदौर में आईपीएल का तीसरा और अंतिम मैच पंजाब और दिल्ली के बीच 23 अप्रैल को खेला जाएगा. तीनो ही मैच रात 8 बजे आयोजित किये जायेंगे. 

इंदौर में होने वाले आईपीएल मैच का पूरा शेड्यूल.. 

15 अप्रैल: किंग्स इलेवन पंजाब VS चेन्नई सुपर किंग्स (होलकर स्टेडियम, इंदौर, रात 8 बजे).
19 अप्रैल: किंग्स इलेवन पंजाब VS सनराइजर्स हैदराबाद (होलकर स्टेडियम, इंदौर, रात 8 बजे)
23 अप्रैल: किंग्स इलेवन पंजाबा vs दिल्ली डेयरडेविल्स (होलकर स्टेडियम, इंदौर, रात 8 बजे)

पांड्या को मिली बड़ी उपलब्धि, इस ब्रांड के बने एंबेसडर

विंटर ओलंपिक 2018 : जब बर्फ पर एक साथ दौड़े 8 रोबोट

कुलदीप ने अफ्रीका में तोड़ा 19 साल पुराना 'रिकॉर्ड'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -