IPL 2018: हवा में उछल के लिया ऐसा कैच कि साँसे थम गई
IPL 2018: हवा में उछल के लिया ऐसा कैच कि साँसे थम गई
Share:

आईपीएल के अब तक हुए 10 सीजन में यह 11 वां सीजन चल रहा है, 11 वां सीजन काफी रोमांचक चल रहा है, रोमांचक सीजन का सफर पहले ही मैच से शुरू हो चूका था, इस आईपीएल के काफी कम मैचों में जो घटा है वो काफी रोमांचित करने वाला है, फिर वो चाहे कैच की बात हो, विकेट की हो या रनों का रिकॉर्ड हो , लेकिन इस बीच शनिवार को हुए मैच में हैदराबाद के इस बैट्समेन ने जो कैच लिया है वो इतिहास में दर्ज हो चूका है. 

शनिवार को यह मैच आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला जा रहा था, इस मैच में एक समय बारिश ने बाधा डाली थी लेकिन उसके बाद जब मैच शुरू हुआ तो कोलकाता 7 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 52 रन था, जिसके बाद बिली स्टेनलेक की एक गेंद पर मनीष पांडे ने पॉइंट पर एक ऐसा कैच पकड़ा जिसको देखकर दर्शकों का मुंह खुला का खुला रह गया.

दरअसल मैच के आठवें ओवर की चौथी गेंद थी, गेंदबाजी पर बिली स्टेनलेक थे वहीं क्रीज पर बैटिंग करने वाले बल्लेबाज नितीश राणा अपने 18 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर खेल रहे थे, इस ओवर की चौथी गेंद पर नितीश ने पॉइंट में एक शॉट खेला वहीं मनीष पांडे फील्डिंग कर रहे थे, मनीष पांडे के हाथों से एक समय ये कैच छूट गया था लेकिन एक सेकंड के भी दशवें हिस्से इतने टाइम में मनीष पांडे ने कैच को फिर से पकड़ा लिया जिसके बाद यह आईपीएल का सबसे अच्छा कैच बना गया. 

IPL 2018: विराट पर कहीं भारी ना पर जाएं राजस्थान के रॉयल्स

IPL 2018: हैदराबाद की उम्मीदों को लगा करारा झटका

IPL 2018: लगातार दूसरे मैच में आखिरी गेंद पर हारा मुंबई

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -