कैसे रखे बालो को लंबे समय तक कलरफुल
कैसे रखे बालो को लंबे समय तक कलरफुल
Share:

युवाओं में हेयर कलर काफी चलन में है. हेयर कलर का चुनाव करने से पहले स्किन कलर का ध्यान जरूर रखे. हमेशा अपने बालों और स्किन टोन के मुताबिक ही हेयर कलर प्रयोग करें. इसमें ब्राउन, गोल्डन और लाइट रेड जैसे कई विकल्प आपको मिल जाएंगे. लेकिन, सबसे अहम है इनकी केयर. बालों को लंबे समय तक रंगे हुए रखने के लिए कुछ बातों का खास खयाल रखना चाहिए. जानें क्या हैं वे बातें-

1-बालों को कलर करने से पहले उन्हें शैंपू करना ना भूलें. अगर बाल चिपचिपे होंगे, तो उनमें सही तरह से कलर नहीं लग पाएगा. अगर कलर लग भी गया तो लंबे समय तक नहीं रह पाएगा.

2-बालों में मेहंदी लगी है, तो उन्हें कलर न करें. मेहंदी कलर को बालों पर अच्छी तरह चढ़ने नहीं देती. ऐसे में बालों से मेहंदी का रंग हटने के बाद ही कलर लगाएं.

3-कलर करवाने के बाद बालों में हेयर ग्लॉस लगवाएं. हेयर ग्लॉस लगाने से भी बालों का रंग ज्यादा दिनों तक बरकरार रहता है. कलर के बाद बालों पर केवल 10 मिनटों के लिए हेयर ग्लॉस जरूर लगवा लें.

4-अगर कोई नया कलर ट्राई कर रही हैं , तो उस कलर को पहले अपने कोहनी पर लगाकर देख लें. 15- 20 मिनट लगा रहने दें और फिर धो दें. उस दौरान खुजली या कोई दूसरा रिएक्शन होता है, तो तुरंत ब्रांड चेंज कर लें.

अगर स्कैल्प पर कोई घाव या फोड़े-फुंसियां हों, तो कलर न लगाएं. केमिकल्स लगने से यह समस्या बढ़ सकती है. अगर त्वचा संवेदनशील है, तो पहले हेयर स्टाइलिश से सलाह लें. वह आपको आपके बालों के टेक्सचर के मुताबिक सही कलर बताएंगे.

सूप जो कर सकते है आपकी पेट की समस्या...

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -