कैसे दूर करे कुंडली से गुरु चांडाल दोष को
कैसे दूर करे कुंडली से गुरु चांडाल दोष को
Share:

ज्योतिष में कई ऐसे योग होते हैं जिनका मनुष्य पर बेहद नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इन्हीं कुयोगों में से एक है गुरु-चांडाल योग. यहां हमें सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि गुरु चांडाल योग क्या होता है. राहु और केतु दोनों छाया ग्रह हैं और अशुभ भी. यह दोनों ग्रह जिस भाव में या जिस ग्रह के साथ हों उस भाव सबंधी अनिष्ठ फल दर्शाते हैं.

गुरु चांडाल दोष को दूर करने के उपाय

1-अगर चाण्डाल दोष गुरु या गुरु के मित्र की राशि या गुरु की उच्च राशि में बने तो उस स्थिति में हमें राहु के उपाय करके उसको ही शांत करना पड़ेगा ताकि गुरु हमें अच्छे प्रभाव दे सके. राहु की शांति के लिए मंत्र-जाप पूरे होने के बाद हवन करवाना चाहिए. तत्पश्चात दान इत्यादि करने का विधान बताया गया है. अगर ये दोष गुरु की शत्रु राशि में बन रहा हो तो गुरु और राहु दोनों के उपाय करने चाहिए.

2-अगर कुंडली या गोचर कुंडली में इस योग का प्रभाव हो तो निम्न उपाय करना आवश्यक है: राहु का जप-दान करें. योग्य गुरु की शरण में जाकर सेवा करें और आशीर्वाद प्राप्त करें. वाणी पर नियंत्रण रखें. व्यवहार में सामाजिकता लाएं. निर्णय लेते समय बड़ों की राय अवश्य लें. माता-पिता व वृद्धों का सम्मान करें.

3-राहु हनुमत आराधना से डरता है इसलिये हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करें.

4-गाय को हरी घास खिलाएं व गरीबों को दान दें.

5-गणेशजी और शिव जी की उपासना और मंत्र जाप करें.

6-बरगद के पेड की जड में कच्चा दूध डालें.

पीला रंग है सफलता का सूचक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -