नोटबंदी: विपक्ष ने मचाया हंगामा, सदन की कार्रवाई स्थगित
नोटबंदी: विपक्ष ने मचाया हंगामा, सदन की कार्रवाई स्थगित
Share:

नई दिल्ली : गुरूवार को सुबह लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई को तो शुरू किया गया लेकिन नोटबंदी को लेकर विपक्षी दलों ने हंगामा खड़ा कर दिया। इसके बाद आखिरकार दोनों सदनों की कार्रवाई को स्थगित करना पड़ गया। मोदी सरकार की नोटबंदी को लेकर सभी विपक्षी दल एक जाजम पर आ गये है। बुधवार को भी शीतकालीन सत्र शुरू होने के पहले दिन विपक्ष दलों ने हंगामा खड़ा किया था।

गुरूवार को दूसरे दिन की कार्रवाई शुरू होने के बाद ही विपक्षी दल के नेताओं ने सदन की अन्य कार्रवाई को स्थगित करते हुये नोटबंदी के मामले में तत्काल चर्चा करने की मांग की। हालांकि सरकार ने यह जरूर कहा था कि वह चर्चा कराने के लिये तैयार है बावजूद इसके विपक्षी दलों ने सरकार की बात नहीं सुनी और हंगामा मचाते रहे। विपक्षियों ने सदन अध्यक्ष के आसन के पास जाकर नारेबाजी की।

इसके बाद राज्यसभा जहां दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई वहीं लोकसभ को भी दिन भर के स्थगित कर दी गई। लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने नोटबंदी को लेकर पहले से ही मोदी सरकार को घेरने का ऐलान कर दिया था।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -