सैमसंग का नया  Gear VR पुराने डिवाइस को भी करेगा सपोर्ट
सैमसंग का नया Gear VR पुराने डिवाइस को भी करेगा सपोर्ट
Share:

सैमसंग जल्द ही अपना नया Gear VR को लोगो के बिच में पेश करने वाला है. किन्तु इसके आने से पहले ही लोगो के बिच में इस बात को लेकर निराशा छा गयी थी कि आने वाला Gear VR पुराने सैमसंग डिवाइस को सपोर्ट नहीं करेगा, किन्तु हाल ही में एक रिपोर्ट से पता चला है कि यह पुराने सैमसंग डिवाइस पर भी काम करेगा.

सैमसंग के नए अपग्रेडिड गेयर वी. आर. की एक ताजा जानकारी के मुताबिक सैमसंग का गेयर वी. आर. गैलेक्सी नोट 7 के साथ कम्पैटेबल होगा साथ ही सैमसंग के नए गेयर वी. आर. को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह सैमसंग के पुराने स्मार्टफोन्स को भी सपोर्ट करेगा. 

इसमें बदलाव करते हुए नए गेयर वी. आर. की रेंज को बडा कर 110 डिग्री कर दिया गया है. इससे पहले पुराने गेयर वी. आर. की व्यू रेंज 96 डिग्री थी. इसकी पहले शुरूआती कीमत 99 डालर थी किन्तु लांच किया जाने वाला नया अपग्रेडिड गेयर वी. आर. भी इसी कीमत में मिल सकता है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -