कबाड़ी के पास से मिला फ़र्ज़ी प्रेस कार्ड, खुद को बताया पत्रकार
कबाड़ी के पास से मिला फ़र्ज़ी प्रेस कार्ड, खुद को बताया पत्रकार
Share:

सिलीगुड़ी: सोमवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब के सदस्यों ने एक कबाड़ी व्यवसायी को ऑल इंडिया क्राइम एंड इनवेस्टिगेशन जर्नलिस्ट एसोसिएशन से जुड़े प्रेस कार्ड के साथ पकड़ा है. उस व्यक्ति ने 2000 हज़ार रूपए के एवज़ में यह फर्जी प्रेस कार्ड हासिल किया था. 

सोमवार दोपहर सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब के सामने अमरनाथ साह नामक एक युवक अपनी मोटरसाईकिल लगा कर खड़ा था. जर्नलिस्ट क्लब के कुछ सदस्यों की नजर उस पर पड़ी. इससे पहले उस युवक को किसी ने किसी कार्यक्रम में नहीं देखा. शक होने पर जर्नलिस्ट क्लब के सदस्यों ने उससे पूछताछ शुरू की.

ऑल इंडिया क्राइम एंड इनवेस्टिगेशन जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा प्रदत्त एक कार्ड दिखाया गया. उसने बताया कि इसी नाम से जुड़ी एक पत्रिका है जिसमें वह एक पत्ररकार के तौर पर कार्यरत है. पिछले वर्ष 2015 में उसके नाम से एक खबर भी प्रकाशित हुयी है. एक साथ इतने पत्रकारों से खुद को घिरा देखकर वह भौंचक्का रह गया और सबकुछ उगल दिया. उसने बताया कि वह बागडोगरा इलाके का रहने वाला है. फ़र्ज़ी पत्रकार अमरनाथ ने कहा कि उसके पिता का कबाड़ी का व्यवसाय है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -