रोज रात में सोते वक़्त करे मखाने का सेवन
रोज रात में सोते वक़्त करे मखाने का सेवन
Share:

मखाने कमल के बीजों की लाही है. मखाना को देवताओं का भोजन कहा गया. फूल मखाना पूजा एवं हवन में भी काम आता है. इसे आर्गेनिक हर्बल भी कहते हैं. क्योंकि यह बिना किसी रासायनिक खाद या कीटनाशी के उपयोग के उगाया जाता है. मखाने के खाने से तनाव कम होता है और नींद अच्छी आती है. रात में सोते वक्त दूध के साथ मखाने का सेवन करने से नींद न आने की समस्या दूर हो जाती है. इसके अलावा मखानों का नियमित सेवन करने से शरीर की कमजोरी दूर होती है और हमारा शरीर सेहतमंद रहता है. 

1-यह सुपाच्य है तथा आहार के रूप में इसका उपयोग किया जाता है. बच्चों का इसे देसी घी में बघार कर चिवडे की तरह नमकीन बना कर दें. वे इसे बहुत पसंद करते हैं. इसे खीर में भी मिला कर दे सकते हैं. 

2-फूल मखाने में कार्बोहाईडे्रट, प्रोटीन, वसा, खनिज लवण, फॉस्फोरस एवं लौह पदार्थ भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं.

3-लंबे वक्त जवां दिखना है, तो एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर मखाने खाएं. दरअसल ये एंटी एजिंग डाइट है. कैल्शियम से भरपूर मखाना जोडों के दर्द में फायदेमंद होता है. गठिया में भी इसे खाने आराम मिलता है.

4-रात को दूध में मखाने डालकर खाने आपको अच्छी नींद आती है. यह शरीर की कमजोरी को दूर करता है. साथ ही तनाव को भी खत्म कर देता है.

5-मखानों को देसी घी में भूनकर खाने से आंखों की रोशनी तेज होती है साथ ही दस्त जैसे रोग से छुटकारा मिलता है.

पाना है सफ़ेद दागो से छुटकारा तो करे काली...

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -