कंबल कस्तुरी दान करें तो केतु हो प्रसन्न
कंबल कस्तुरी दान करें तो केतु हो प्रसन्न
Share:

जन्म कुंडली में केतु की अनिष्ट होने के कारण संबंधित जातक को कष्ट होता है। चाहे आर्थिक रूप से हो या फिर मानसिक रूप से कष्ट में जीवन जीने के कारण परेशान हो जाता है। ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताये गये है जिसे अपनाने से केतु ग्रह की शांति होती है। इनमें दान का उपाय विशेष तौर से बताया गया है। कंबल और कस्तुरी दान करने से केतु प्रसन्न होते है तथा ग्रह दोष का भी असर कम हो जाता हे। 

कंबल और कस्तुरी दान के अलावा तिल, तेल, लोहा, शस्त्र, सप्तधान्य, रत्न, सुवर्ण और उड़द का भी दान करने से केतु ग्रह की अनिष्टा से राहत मिलती है। केतु के साथ राहु भी जुड़ा होता है। यदि दोनों की अनिष्टा ज्योतिषियों द्वारा बताई जाये तो फिर राहु का भी दान किया जाना चाहिये। राहु दान में नील वस्त्र, तेल, लोहा, कंबल, तांबे का पात्र, गोमेद, सुवर्ण, रत्न आदि प्रमुख बताये गये है। इसके अलावा ज्योतिषीय सलाह से रत्न भी धारण किये जा सकते है।

शुक्र ग्रह करें परेशान तो दे शुक्र का दान

गुरूवार को न दें उधार वरना पछताओगे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -