कहानी सुनाने के लिए बनाई तीन सीट वाली ये कुर्सी
कहानी सुनाने के लिए बनाई तीन सीट वाली ये कुर्सी
Share:

बचपन मे हमने कहानिया बहुत सुनी है कहानी के नाम से ही इतने खुश हो जाते थे की मम्मी पापा या दादा दादी की दो चार बातें यूं ही कहानी सुनने की खुशी मे मान लिया करते थे लेकिन इतनी मेहनत के बाद भी अगर कहानी सुनते वक्त कहानी सुनाने वाले (मम्मी पापा या दादी दादा) के पास बैठने न दिया जाए या सही जगह न मिलने पर अपने भाई बहनों से झगड़ा या माँ की डांट सुनने को मिल जाए तो पूरा मूड खराब हो जाता था। बच्चों की इस मनोदशा को समझा "हाल टेलर" नामक एक कारपेंटर ने और बना डाली ऐसी कुर्सी जिसमे उनके तीनों बच्चों को बैठा कर आराम से कहानी सुना सकते है और बच्चे भी उनके पास बैठ कर कहानी सुनने से बड़े ही खुश रहते है ।

हाल टेलर को अपने बच्चों को कहानी सुनना बहुत पसन्द है और हमेशा नियम से रोज अपने बच्चों को कहानी सुनते थे समस्या तब आई जब उनके तीसरे बच्चे ने जन्म लिया पहले तो दोनो बच्चों को अपनी गोद मे बैठा कर कहानी सुना देते थे लेकिन अब तीनों बच्चों मे से किसी को भी ये न लगे की उनके पिता उसे थोड़ा कम प्यार करते है और वह बराबर कहानी सुन सके इसके लिए इस कारपेंटर पिता ने ये आरामदायक कुर्सी बना डाली । टेलर अब इस तरह की कुर्सी सभी के लिए बनाना शुरू कर दिया है लेकिन इसके लिए 700 डॉलर खर्च करने पड़ेंगे  

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -