भारत में जल्द आएगी बाइक जैसी कार
भारत में जल्द आएगी बाइक जैसी कार
Share:

दिल्ली: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती प्रतिक्रिया को देखते हुए मुंबई बेस्ड स्टार्टअप स्टॉर्म मोटर्स अपनी नई इलेक्ट्रिक कार पेश करने जा रही है. कंपनी इसे 8 अप्रैल को पेश करने जा रही है. यह नई स्ट्रॉम R3 तीन पहियों  वाली कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल है. कंपनी ने इसे सड़कों की स्थिति देखते हुए डिजाइन किया है. इस टू-डोर इलेक्ट्रिक सिसटी कार में कॉम्पैक्ट डिजाइन दिया गया है. इसमें सिर्फ दो लोगों की बैठने की क्षमता है.

स्ट्रॉम R3 इलेक्ट्रिक में तीन वेरिएंट्स R3 प्योर, R3 करेंट और R3 बोल्ट दिया जाएगा. एक बार फुल चार्ज होने पर यह 120 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगा. स्ट्रॉम R3 में एजी डिजाइन, मस्कुलर फ्रंट बंपर, LED लाइट्स और टू-टोन पेंट जॉब के साथ सफेद रंग की छत दी जाएगी. हालांकि, कंपनी इसमें सनरूफ भी दे सकती है. R3 में 12 इंच के एलॉय व्हील्स और आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स (ORVM) दिया जाएगा.  स्ट्रॉम के एक्सटीरियर में चार कलर ऑप्शन - इलेक्ट्रिक ब्लू, नियन ब्लू, रेड एंड ब्लैक दिया गया है. R3 की लंबाई 2,907mm, चौड़ाई 1,450mm और ऊंचाई 1,572mm है. इसका व्हीलबेस 2,012mm है.

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो R3 में 13kW (17.4 bhp) वाली हाई एफिशियंसी मोटर लगाई गई है. यह 48Nm का टॉर्क जनरेट करती है. यह इलेक्ट्रिक मोटर दो रेंज ऑप्शन - 80 km और 120 km दी गई है. कंपनी ने दावा किया है कि उसकी R3 फुल चार्ज होने पर 8 घंटे का समय लेती है. फास्ट चार्जिंग की मदद से 80 फीसद चार्ज होने में इसे 2 घंटे का समय लगता है.

होंडा ने नए ग्राहक जोड़ बनाया विश्व रिकॉर्ड

पेश है लॉनकिन की फुल-फेयर्ड 300cc स्पोर्टबाइक

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -