महिला एशेज सीरीज में एलिस पेरी ने बनाया रिकॉर्ड
महिला एशेज सीरीज में एलिस पेरी ने बनाया रिकॉर्ड
Share:

टेस्ट मैच की महिला एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की एलिस पेरी ने दोहरा शतक लगाकर रिकॉर्ड बना दिया. इस मैच में इंग्लैंड की हालत खराब हो गयी है, इंग्लैंड ने पहली पारी में 280 रन बनाए जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई ने अपनी पहली पारी में 166 ओवर में 9 विकेट पर 448 रन बनाए और अपनी पारी घोषित करी.

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की एलिस पेरी ने 374 बॉल पर नाबाद 213 रन बनाकर इतिहास रच दिया. एलिस पेरी ने इस पारी में  27 चौके और 1 छक्के लगाए. पेरी टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने की सूचि में तीसरे नंबर पर आ गयी है. इस रिकॉर्ड में भारतीय खिलाड़ी मिताली राज दूसरे नंबर पर है. पहले स्थान पर पाकिस्तानी खिलाड़ी किरन बलूच है, जिसने कराची में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 15 मार्च, 2004 को शानदार पारी खेली थी.

बता दे कि थोड़ा समय और मिलने पर एलिस पेरी इंग्लैंड के खिलाफ इस पारी में पाकिस्तानी खिलाड़ी किरन बलूच का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती थी. पेरी टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाली दुनिया की 7वीं बल्लेबाज और अपने देश की चौथी बल्लेबाज बन गयी है.

धोनी के आलोचकों को कपिल ने दिया मुंहतोड़ जवाब

एम एस धोनी ने दुबई में की अपनी क्रिकेट अकादमी की शुरुआत

2022 तक देश में राम राज्य होगा - योगी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -