हमारी ज़िंदगी की आम बात इस चायवाले की ज़िंदगी की सबसे बड़ी ख़ुशी बन गई
हमारी ज़िंदगी की आम बात इस चायवाले की ज़िंदगी की सबसे बड़ी ख़ुशी बन गई
Share:

आपने कभी सोचा हैं कि किसी व्यक्ति के लिए McDonald's में जाना उसकी ज़िंदगी कि सबसे बड़ी ख़ुशी होगी..?? शायद नहीं क्योंकि आप सभी यहीं कहेंगे कि हम तो हर दिन McDonald's जाते रहते हैं और यह हमारे लिए कोई बड़ी बात नहीं हैं. अब आज हम जिस व्यक्ति के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसके लिए McDonald's में जाना बहुत बड़ी बात थी और वह उसकी ज़िंदगी की सबसे बड़ी ख़ुशी भी थी. जी, हम बात कर रहे हैं मुंबई के एक चायवाले की, जो हर दिन अपनी चाय की दूकान को एक होटल के बाहर लगाता था और हर दिन अपनी कमाई करता था. उसकी चाय से उतनी ही कमाई होती थी जितने में वह अपने घरवालों के लिए खाने का इंतज़ाम कर सके और उनकी जरूरतों को पूरा कर सके. चायवाले ने कभी उससे आगे कुहक सोचा ही नहीं था, लेकिन एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि वह ख़ुशी से फुला ना सामाया.

दरअसल में वह जिस होटल के बहार चाय की स्टाल लगाता था वहां एक दिन पार्टी थी और लोग उसके यहीं चाय पीने आ रहे थे पार्टी होने की वजह से उसके यहाँ चाय पीने वालों की भीड़ भी काफी जायद हुई और उसकी आमदनी रोज से कई ज्यादा हो गई. अब अगर कोई व्यक्ति अपने प्रतिदिन की कमाई से कुछ ज्यादा कमा लेता हैं तो वह उसे अपने बुरे समय के लिए बचा लेता हैं लेजिन इस चायवाले ने ऐसा नहीं किया, बल्कि वह अपने घरवालों को उस कमाई से McDonald's लेकर आया और सभी को बर्गर खिलाया. अपने बच्चो के लिए उस दिन सुपरहीरो बन गया और अपनी पत्नी के लिए दुनिया का सबसे अच्छा पति. वाकई में यह दिन उस चायवाले के लिए उसकी ज़िंदगी का सबसे बेहतरीन और शानदार दी रहा. यह बात सोशल साइट पर एक पोस्ट में मिली जो फे़सबुक पेज Humans Of Bombay ने की थी.

Video: बच्ची को स्कुल भेजने का यह तरीका डरा सकता है आपको

कही यह महिला डोनाल्ड ट्रम्प की बहन तो नहीं..

वैश्या भी तो समाज का एक हिस्सा होती है

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -