यह है नए ज़माने के कुछ अनोखे शादी के वचन, पढ़कर खुश हो जाएंगे कपल
यह है नए ज़माने के कुछ अनोखे शादी के वचन, पढ़कर खुश हो जाएंगे कपल
Share:

यदि आपकी भी शादी हो चुकी है तो अपने भी कुछ कस्मे बादे किए होंगे अपने  जीवन साथी के पर आज कुछ नए तरह के और अन्य ज़माने के कपल्स के लिए नया दौर है है उनकी कुछ अगल कस्मे बादे जारी हो चुके है. जिनके बारे में आज हम आपको बातएंगे.....

घर का काम बांटकर करेंगें
 आज के जमाने में अधिकतर शादीशुदा जोड़े कामकाजी हैं और अकेले रहते हैं. ऐसे में दोनों को घर के सभी काम खुद करने पड़ते हैं. लेकिन घर के सभी कामों की जिम्मेदारी केवल एक की नहीं बल्कि दोनों की है. इसलिए दोनों को एक-दूसरे को यह वचन देना चाहिए कि वो घर के सारे काम मिल-बांटकर करेंगे.

एक-दूसरे के दोस्तों की रिस्पेक्ट करेंगे
वैसे तो शादी के बाद बहुत कुछ बदल जाता है लेकिन दोस्तों के साथ हमारी दोस्ती तो पहले जैसे ही रहती है. शादी के बाद जब दोस्त मिलने आते हैं और कहीं बाहर मिलने भी बुलाते हैं, तो उन बातों को लेकर अक्सर कपल्स में नोंक-झोंक होने लगती है. हर किसी को हक़ है कि अपने दोस्तों के साथ समय बिताएं. ऐसे में आपको अपने पार्टनर के दोस्तों की भी रिस्पेक्ट करनी होगी. दोनों को ही यह याद रखना चाहिए कि दोस्तों की एक खास जगह होती है. आप दोनों एक-दूसरे को वचन दें कि एक-दूसरे के दोस्तों की रिस्पेक्ट करेंगे.

एक-दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखेंगे
शादी के शुरुआती दिनों में कपल्स की दुनिया काफी अलग होती है. लविंग, केयरिंग और शेयरिंग में उनका पूरा समय बीतता है, लेकिन जब वो वापस काम पर लौटते हैं, तब असली परीक्षा शुरू होती है. घर-बाहर की जिम्मेदारी अक्सर कपल्स को चिड़चिड़ा बना देती है. शादी से पहले जहां पैरेंट्स सब कुछ संभाल लेते थे, वहीं अपनी गृहस्थी में सब कुछ खुद करना आसान नहीं होता. ऐसे में दोनों को एक-दूसरे की भावनाओं को समझना होगा.

एक-दूसरे के ऊपर अपनी मर्जी नहीं थोपेंगे
प्यार में अक्सर कपल्स एक-दूसरे को खुश करने के लिए पार्टनर की हर इच्छा को पूरी करते हैं, पर इस खुशी को मजबूरी कभी न बनने दें. कैसे कपड़े पहनने हैं, कैसा व्यवहार करना है, किस तरह बातचीत करनी है… जैसी हजार चीजें हैं, जो न्यूली मैरिड कपल्स एक-दूसरे पर थोपते हैं. पार्टनर की मर्जी, हो न हो, अपनी मर्जी चलाना अच्छी बात नहीं. आप दोनों इंडिपेंडेंट हो, वर्किंग हो, तो जाहिर है, बहुत-सी चीजें जानते हैं. ऐसे में यह ध्यान रखें कि कुछ भी करने से पहले पार्टनर की सलाह आवश्यक  है.

सभी खर्चों की जिम्मेदारी दोनों की बराबर होगी
हैप्पी मैरिड लाइफ में फाइनेंस की भी अहम भूमिका होती है. घर खर्च से लेकर इन्वेस्टमेंट और सेविंग्स दोनों की ही जिम्मेदारी है, क्योंकि यह आप दोनों की गृहस्थी है. सेविंग्स की जिम्मेदारी सिर्फ पति की नहीं, बल्कि पत्नी की भी है. पति-पत्नी चाहें, तो जिम्मेदारियां बांट लें, जैसे पत्नी घर खर्च देखेगी, पति इन्वेस्टमेंट और सेविंग्स.

अपनी-अपनी हाइजीन का ख्याल रखेंगे
कहते हैं कि मैरिड लाइफ की नींव हेल्दी सेक्स लाइफ पर टिकी होती है, इसलिए दोनों को ही अपने सेक्सुअल हेल्थ का खास ख्याल रखना चाहिए. रात को सोने से पहले ब्रश करना और बॉडी पार्ट्स को अच्छी तरह क्लीन करना दोनों की ही जिम्मेदारी होंगी.

हेल्दी लाइफस्टाइल मेंटेन करने में एक-दूसरे की मदद करेंगे
आज की हमारी लाइफस्टाइल में हेल्थ और फिटनेस बहुत ज़रूरी हो गया है, ऐसे में डायट से लेकर एक्सरसाइज तक दोनों को एक-दूसरे को फिट रखने में मदद करनी होगी. यहां समस्या तब आएगी, जब एक पार्टनर फूडी और दूसरा बहुत ही ज्यादा फिटनेस कॉन्शियस होगा. यहां आप दोनों को संतुलन बनाना होगा. सुबह या शाम की रोजाना वॉक आप दोनों के साथ-साथ आपकी मैरिड लाइफ को भी हेल्दी बनाए रखेगी. तो आज ही एक-दूसरे से वचन लें कि दोनों मिलकर हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएंगे.

यह है दुनिया की सबसे बड़ी हीरों की खान, जंहा से रोजाना निकलते है 1 करोड़ हीरे

चीते ने कुत्ते को किया दुलार, वीडियों देखकर लगा मिल रहे है गले

अदालत का आदेश, पति के अकाउंट में हर महीने 10 हज़ार जमा कराए पत्नी, दे सारी सुविधाएं

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -