'2 घंटे में पूरी कर दिए जाएंगे लोगों से किए गए 5 वादे..', कर्नाटक में राहुल गांधी का बड़ा ऐलान
'2 घंटे में पूरी कर दिए जाएंगे लोगों से किए गए 5 वादे..', कर्नाटक में राहुल गांधी का बड़ा ऐलान
Share:

बैंगलोर: कर्नाटक में नई सरकार का गठन हो चुका है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के साथ 8 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ग्रहण की है. शपथग्रहण समारोह के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कर्नाटक की जनता को कांग्रेस सरकार बनाने के लिए धन्यवाद दिया. राहुल गांधी ने कहा कि 1-2 घंटे में कर्नाटक की नई सरकार की पहली कैबिनेट की मीटिंग होगी और उसमें हमारे जो 5 वादे हैं, वे कानून बन जाएंगे. हम जो कहते हैं हम कर दिखाते हैं.

क्या हैं कांग्रेस के पांच वादे:-

1- प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी. 
2- ग्रैजुएट बेरोजगार को 3000 रुपये मासिक भत्ता और डिप्लोमा होल्डर्स छात्रों को 1500 रुपये मासिक भत्ता. 
3- प्रत्येक परिवार की एक महिला को 2000 रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा. 
4- हर गरीब व्यक्ति को 10 किलोग्राम फ्री अनाज. 
5- हर महिला को सरकारी बसों में निःशुल्क सफर की सुविधा मिलेगी. 

बता दें कि, इन 5 वादों को पूरा करने में कर्नाटक के कुल वार्षिक बजट का 20 से 25 फीसद हिस्सा खर्च होगा. ऐसे में ये देखने लायक होगा कि, कांग्रेस सरकार इन वादों को कैसे पूरा करती है और राज्य के अन्य कार्यों के लिए पैसों का कैसे इस्तेमाल करती है. बहरहाल, राहुल गांधी इस जीत से गदगद हैं और उन्होंने जनता को धन्यवाद दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि, 'कर्नाटक की जनता को मैं दिल से और कांग्रेस पार्टी की तरफ से धन्यवाद देता हूं. आपने पूरी तरह कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया. बीते 5 वर्षों में आपने कौन सी मुश्किलें सहीं, यह आप और हम जानते है. मीडिया में बताया गया कि यह चुनाव कांग्रेस पार्टी क्यों जीती. इस जीत का केवल एक कारण है और वह है कांग्रेस कर्नाटक के गरीबों, पिछड़ों, दलितों के साथ खड़ी हुई. हमने यात्रा में कहा था नफरत को मिटाया और मोहब्बत जीती, नफरत के बाज़ार में कर्नाटक ने लाखों मोहब्बत की दुकानें खोली हैं.'

'रायसेन के जंगलों में HUT के आतंकी ले रहे ट्रेनिंग', दिग्विजय सिंह का CM शिवराज पर हमला

कर्जमाफ़ी और रोज़गार के वादे कर सत्ता पाई, फिर भूल गई कांग्रेस ! पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने पार्टी से दिया इस्तीफा

'हमारे पास PM मोदी है, कांग्रेस हमारा मुकाबला नहीं कर सकती है': CM शिवराज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -