नूबिया स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व ड्यूल कैमरा सेटअप और बहुत कुछ !
नूबिया स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व ड्यूल कैमरा सेटअप और बहुत कुछ !
Share:

चीनी स्मार्टफोन कंपनी जेडटीई ने नूबिया ब्रांड का एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लांच कार्य दिया है. जिसे नूबिया z17 मिनी कहते है, कंपनी ठीक दो महीने पहले अपने घरेलु मार्केट में इस स्मार्टफोन को मार्केट में लांच कर दिया था. खेर देर आये दुरस्त आये. तो चलो जानते है, क्या कुछ स्पेशल है, नूबिया जेड 17 मिनी में यूजर के लिए.

नूबिया जेड 17 मिनी में यूजर के लिए 5.2 इंच का फुल एचडी स्क्रीन तथा 1920x1080 पिक्सल का रिजोलुशन दिया है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए 2.5 डी क्वर्ड ग्लास डिस्प्ले के साथ आता है. स्मार्टफोन में ग्राफ़िक्स क्वालिटी के लिए एन्ड्रोनो 510 दिया है. मल्टीटॉस्किंग के लिए 4 जीबी के साथ 64 इनबिल्ट स्टोरेज दिया है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित नूबिया यूआई 4.0 पर चलता है. इसके अलावा यह स्मार्टफोन हाईब्रीड ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है.

सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट्स सेंसर तथा सभी जरुरी कनेक्टिविटी फीचर भी दिये है. कैमरा सेटअप में इस फ़ोन में सोनी आईएमएक्स 258 सेंसर के अलावा 13 मेगापिक्सल के साथ दो रियर कैमरा दिया गया. जिसमे अपर्चर एफ /2.2 ओआईएस तथा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग से लैस है. नूबिया जेड 17 मिनी में अपर्चर एफ/2.0, 80 डिग्री वाइड -एंजेल लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया हुआ है. स्मार्टफोन में पॉवर सपोर्ट के लिए 2950 एमएएच की बैटरी मौजूद है. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के नए फ़ोन में है खास कैमरा फीचर, जाने !

ZTE V870 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, जानें !

ZTE ने Nubia Z17 स्मार्टफोन के बाद एक और स्मार्टफोन पेश किया

Nubia के इस स्मार्टफोन में दी गयी है 8GB रैम

15000 रूपये से कम की कीमत वाले 5 पॉवरफुल स्मार्टफोन्स !

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -