यहां टीनएज में ही लड़कियां बन रही मां, कहलाती है प्रेग्नेंसी कैपिटल
यहां टीनएज में ही लड़कियां बन रही मां, कहलाती है प्रेग्नेंसी कैपिटल
Share:

ब्रिटेेन : एक ओर जहाँ भारत में शादी से पहले यही महिला प्रेग्नेंट हो जाए तो उसका बहिष्कार कर दिया जाता है वहीँ दूसरी ओर पश्चिमी देशों में कम उम्र में प्रेग्नेंसी की समस्या बढती ही जा रही है और खासकर ब्रिटेन में टीन एज प्रेग्नेंसी की समस्या सरकार के लिए सर दर्द बन गई है. ब्रिटेन के नूनियेटॉन-बेडवर्थ की हर 1000 में से कम से कम 43 टीन एजर्स प्रेग्नेंट हो रही हैं. आप को बता दें कि इस शहर को ब्रिटेेन का टीनएज प्रेग्नेंसी कैपिटल भी कहा जा रहा है. 

रिपोर्ट के अनुसार जो सबसे चौंकाने वाली बात सामने आई है वह यह है कि इन लड़कियों में सैकड़ो लड़कियां ऐसी है जिनकी उम्र 14 साल से भी कम है.

ये भी पीछे नहीं 

नूनियेटॉन-बेडवर्थ के बाद टीन एजर्स प्रेग्नेंसी में स्टॉक-ऑन-ट्रेंट में 1000 में से 42, टामवर्थ 41, लिंकनशायर में 40, किंगस्टन 38 और वॉलशैल में 1000 टीन एजर्स में 36 प्रेग्नेंट हो रही हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -