नई दिल्ली : श्याओमी ने 30 अप्रैल को Mi 4i अपने न्यू लॉन्च स्मार्टफोन की पहली फ्लैश सेल रखी, अपने सभी पिछले स्मार्टफोन्स की तरह ही कंपनी का ये फोन भी महज सेकंडो में सोल्ड-आउट हो गया. कंपनी ने इंडिया चीफ मनु जैन ने ट्विट कर बताया कि Mi 4i के 40,000 यूनिट को बिक्री के लिए उतारा गया था जो महज 15 सकेंड में ही सोल्ड आउट हो गए.
Mi 4i की अगली बिक्री 7 मई को को दोपहर 2 बजे से होगी, जिसका रजिस्ट्रेशन आप 30 अप्रैल की शाम 6 बजे से श्याओमी के ऑनलाइन पार्टनर फ्लिपकार्ट पर कर सकते हैं. इसके साथ ही ये फोन श्याओमी की ऑफिशिल बेवसाइट Mi.com पर भी उपलब्ध होगा.
Mi 4i में 5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल रिजॉल्यूशन 1080x1920 है, इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप बेस्ड MIUI6 होगा. इसका प्रोसेसर 64 बिट ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 615, साथ ही an Adreno 405 GPU इसकी रैम 2 जीबी है. इसकी इंटरनल मैमोरी 16GB जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है.
फोन की बैटरी 3120mAh काफी दमदार है, क्वीक चार्जिंग के साथ ये एक घंटे में 40 फीसदी बैटरी चार्ज होगी, तीन घंटे में पूरी बैटरी चार्ज होगी. Mi 4i 13 मेगापिक्सल कैमरा है जिसका लेंस अपर्चर f/2.0 है, 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी है. Mi 4i Mi 4 से 12 फीसदी पतला और 13 फीसदी हल्का, 7.8mm पतला और वजन 130 ग्राम है.
ये फोन 4G सपोर्टिव है. ये फोन छह भारतीय भाषा हिंदी, बांग्ला, कन्नड़, तेलगू, मलयालम और तमिल सपोर्टिव होगा.
NTIPL reserves the right to delete, edit, or alter in any manner it sees fit comments that it, in its sole discretion, deems to be obscene, offensive, defamatory, threatening, in violation of trademark, copyright or other laws, or is otherwise unacceptable.