गांजे की सब्जी खाने से 4 लोग गम्भीर रूप से बीमार, अस्पताल में भर्ती

श्योपुर: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के एक गांव में गांजे की सब्जी खाने के बाद एक ही परिवार के चार सदस्य गम्भीर रूप से बीमार हो गए है. जिन्हे इलाज के लिए परिजनों द्वारा तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से उन्हें कोटा रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह 9 बजे कोल्हूखेड़ा गांव निवासी बजरंगलाल (55) पुत्र मोहरपाल मीणा के घर में सुबह चने की पानसी की सब्जी खाने से बजरंगलाल मीणा, उसकी मां रूकमा बाई (70) पत्नी बीरबल मीणा, पत्नी विद्या बाई (49) व उसकी बहू पिस्ता बाई (25) पत्नी रणवीर मीणा की तबियत बिगड़ गयी थी.

जिसके बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहाँ डॉक्टर्स द्वारा दबाव दे कर पूछने पर जरंगलाल मीणा के बेटे रणवीर मीणा ने बताया कि पानसी की जगह गांजें की सब्जी बन गई. जिसे खाने से उनकी तबीयत बिगड़ गई.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -