गलत फहमी के शिकार हुए 4 भारतीयों को सीरियाई सरकार नें रिहा किया
गलत फहमी के शिकार हुए 4 भारतीयों को सीरियाई सरकार नें रिहा किया
Share:

नई दिल्ली: भारत सरकार द्वारा उन 4 भारतियों को सीरिया से रिहा करा लिया गया हैं जिन्हें सीरिया सरकार नें इस्लामिक स्टेट का सदस्य समझकर उस वक़्त गिरफ्तार कर लिया था जिस वक़्त ये भारतीय जॉर्डन पार कर सीरिया में घुस रहे थे. चारों भारतीयों की रिहाई की खबर विदेशमंत्री सुषमा स्वराज नें ट्विटर के माध्यम से दी हैं. ये चारो भारतीय लेबनान जा रहे थे नौकरी के लिए. और इनके पास पर्याप्त दस्तावेज नही थे. जिस वजह से इन्हें संदिग्ध मानकर गिरफ्तार कर लिया गया था.

सुषमा स्वराज नें ट्विट में लिखा ‘हम लोगों ने सीरिया से चार भारतीयों को रिहा करा लिया है.’ इस संदर्भ में लगातार कई ट्वीट करते हुए विदेश मंत्री ने कहा ‘अरूण कुमार सैनी, सर्वजीत सिंह, कुलदीप सिंह और जोगा सिंह आपका देश में स्वागत है. मैं उन अधिकारियों की प्रशंसा करती हूं जिन्होंने सीरिया से भारत तक की यात्रा में उनकी मदद की.’ उन्होंने कहा ‘मैंने उनकी रिहाई के लिए सीरिया के उप प्रधानमंत्री से इस साल जनवरी में उनके भारत दौरे के दौरान आग्रह किया था. शुक्रिया सीरिया.’

इस मामलें में फरवरी में विदेश मंत्रालय के राज्यमंत्री वीके सिंह ने संसद में कहा 'अरुण कुमार सैनी, सर्वजीत सिंह, कुलदीप सिंह और जग्गा सिंह बगैर वैध विज़ा के नौकरी के लिए लेबनान जा रहे थे, जब वह जॉर्डन पार करके सीरिया में घुस गए. उन्हें सीरियाई सरकार ने गैरकानूनी अप्रवासी के तौर पर गिरफ्तार कर लिया.'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -