अमेरिकी वीजा घोटाले के बाद देश से निकाले जाएंगे 306 भारतीय छात्र
अमेरिकी वीजा घोटाले के बाद देश से निकाले जाएंगे 306 भारतीय छात्र
Share:

वॉशिंगटन : अमेरिका में वीजा से जुड़े घोटाले का मामला सामने आया है, जिसके तहत अनजाने में अमेरिका आए 306 भारतीय छात्रों को निकाला जाएगा। इस घोटाले का पर्दाफाश करने के लिए कानून प्रवर्तन निदेशालय ने यूनिवर्सिटी में स्टिंग ऑपरेशन किया, जिसके बाद इस बात का खुलासा हुआ।

इन भारतीय छात्रों को देश से निकालने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। यूएसआईसीई होमलैंड सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन्स के प्रवक्ता एल्विन फिलिप्स ने बताया कि भारत के 306 लोग, जो तथाकथित रूप से यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्दन न्यूजर्सी में छात्र के रूप में आए थे, को चिन्हित कर लिया गया है।

उनके रहने के ठिकाने का भी पता लगा लिया गया है और पूरी प्रक्रिया के साथ उन्हें देश से निकालने की इमिग्रेशन प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। स्टिंग ऑपरेशन के बाद जिन 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है, उसमें से 10 इंडो-अमेरिकन है।

स्टिंग के लिए अधिकारियों ने एक फर्जी यूनिवर्सिटी बनाई, ताकि वीजा घोटाले का पर्दाफाश हो सके। इसके तहत 1000 से अधिक विदेशियों को स्टूडेंट्स बने रहने और कामकाजी वीजा रखने की अनुमति दी गई।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -