कच्चे तेल में दिख रही 3 फीसदी तक गिरावट
कच्चे तेल में दिख रही 3 फीसदी तक गिरावट
Share:

चीन की अर्थव्यवस्था की चाल धीमी हो चुकी है और इसका असर भी देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है कि इस धीमी रफ़्तार के दौर में कच्चे तेल में भी 3 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि ईरान के साथ न्यूक्लियर डील की संभावना बनी हुई है जिसके कारण भंडार बढ़ने का खतरा भी बना हुआ है. इसके साथ ही यह भी सुनने में आ रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना लुढ़ककर 1170 डॉलर के नीचे पहुँच गया है. कहा जा रहा है कि जहाँ एक तरफ कॉमैक्स पर सोना 0.34 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,168 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते हुए देखा जा रहा है वहीँ दूसरी तरफ चांदी में भी 0.26 प्रतिशत की कमजोरी देखने को मिली है और इसके साथ ही यह 15.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गई है.

वहीँ बात करें नायमैक्स पर कच्चे तेल की तो बताया जा रहा है कि फ़िलहाल कच्चा तेल फिलहाल हरे निशान में ही देखने को मिल रहा है. इसके साथ यह 0.24 प्रतिशत की मजबूती के साथ 46.39 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते हुए देखा जा रहा है. जबकि ब्रैंट क्रूड 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 48.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते हुए देखने को मिल रहा है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -