पश्चिम बंगाल में 2,997 नए कोरोना संक्रमित मिले, 53 लोगों की गई जान

पश्चिम बंगाल में 2,997 नए कोरोना संक्रमित मिले, 53 लोगों की गई जान
Share:

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण से संक्रमित 53 और मरीजों की मृत्यु होने से गुरुवार को प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 3,017 हो गई हैं. यह सूचना प्रदेश के स्वास्थ्य डिपार्टमेंट की तरफ से जारी एक बुलेटिन में दी गई है. बुलेटिन में बोला गया कि कोविड-19 के 2,997 नये केस सामने आए जिससे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,50,772 हो गई है.  

बुलेटिन में बोला गया है कि इस अवधि के दौरान 3,189 और संक्रमितों को ठीक होने के बाद विभिन्न हॉस्पिटलों से छुट्टी दे दी गई जिससे स्वस्थ होने की दर बढ़कर 80.28 फीसदी हो गई. बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 26,709 है. बुलेटिन में बोला गया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में 42,474 सैंपलों की जांच की गई.

देश में कोविड-19 के मामले 33.87 लाख की संख्या को पार कर चुके हैं. शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में सबसे बड़ा उछाल आया है. शुक्रवार को पहली बार एक दिन में 77,266 नए केस सामने आए. लेकिन राहत की बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा साढ़े 25 लाख से अधिक हो गया है और जांच में तेजी आई है. शुक्रवार प्रातः अद्यतन किए गए आंकड़े के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1,057 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 61,529  हो गए है. भारत में कोरोना के केस बढ़कर 33,87,501 हो गए हैं, जिनमें से 7,42,023 लोगों का इलाज चल रहा है और 25,83,948 लोग इलाज के बाद इस संक्रमण से उबर चुके हैं. संक्रमण के कुल केसो में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.  

आंध्र प्रदेश के इस जिले में जब्त हुई 265900 रुपये की 918 शराब की बोतलें

कोरोना काल में बच्चों को घर जाकर पढ़ा रहा ये दिव्यांग शिक्षक, सीएम शिवराज भी हुए मुरीद

दलितों को लेकर YSRCP MLA मेरुगु नागार्जुन ने साधा चंद्रबाबू पर निशाना

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -