व्हाट्सप्प के बारे में 24 ऐसी बातें जिन्हें जानकर आप दबा लेंगे दांतों तले उंगलियाँ
व्हाट्सप्प के बारे में 24 ऐसी बातें जिन्हें जानकर आप दबा लेंगे दांतों तले उंगलियाँ
Share:

आज की दुनिया में जितना ज्यादा लोकप्रिय फेसबुक है उतना शायद ही कोई और सोशल नेटवर्क हो लेकिन अगर बात की जाये सिर्फ मेसेजिंग एप्लीकेशन की तो व्हाट्सप्प का नाम सबसे ऊपर आता है. और हो भी क्यों ना क्योंकि इसेसे अच्छी मेसेजिंग एप्लीकेशन कोई है ही नहीं. इसे दो दोस्तों ने मिलकर बनाया है जो पहले बहुत गरीब थे. लेकिन इस एप्प्स की लोकप्रियता को देखते हुए फेसबुक जैसे ब्रांड को इसे खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ा. तो आइये जानते हैं आज इस सर्विस से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातें...

1. Whatsapp नाम इसलिए चूज़ किया गया क्योकिं इसकी साउंड “Whats UP” "किसी का हाल चाल पूछने" जैसी हैं.

2. Whatsapp के सबसे ज्यादा यूज़र भारत में हैं.

3. Whatsapp ने आज तक विज्ञापन पर एक पैसा भी खर्च नही किया. इसके बावजूद भी व्हाट्सप्प सबसे ज्यादा हिट और पॉपुलर हैं.

4. Whatsapp पांचवी सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली एप्लीकेशन हैं.

5. Whatsapp “no ads” पॉलिसी पर काम करता हैं, आपने कभी व्हाट्सप्प पर किसी और कंपनी के विज्ञापन नही देखे होंगे.

6. Whatsapp टीम में 55 इंजीनियर्स हैं, और एक इंजीनियर्स 18 मिलियन यूसर्स को हेंडल करता हैं.

7. Whatsapp पर हर रोज़ 4300 करोड़ मैसेज भेजे जाते हैं.

8. Whatsapp पर हर रोज़ 160 करोड़ फोटो शेयर किए जाते हैं.

9. Whatsapp पर हर रोज़ 25 करोड़ विडियों शेयर की जाती हैं.

10. Whatsapp का इस्तेमाल 53 भाषाओं में कर सकते हैं.

11. Whatsapp के एक महीने के एक्टिव यूज़र्स 100 करोड़ हैं, जो फेसबुक मैसेंजर से भी ज्यादा हैं.

12. Whatsapp पर 100 करोड़ से भी ज्यादा ग्रुप बने हुए हैं, इनमें से 1-2 तो आपके भी होगें.

13. Whatsapp फाउंडर "Jan Koum" और "Brian Acton" दोनों ने ही 2009 में फेसबुक में एक जॉब के लिए अप्लाई किया था, लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था.

14. व्हाट्सप्प के को-फाउंडर जैन कॉम का जन्म यूक्रेन के एक छोटे से गांव कीव में हुआ था. इनका परिवार इतना गरीब था कि उनके घर में बिजली तक नहीं थी.

15. आपको ज़ानकर हैरानी होगी की Whatsapp बनाने वाले जैन कॉम एक दुकान में सफाई और पोछा लगाने का काम करते थे. लेकिन आज ये अरबपति हैं.

16. 2009 के शुरुआती दिनों में ही व्हाट्सप्प के आविष्कार का बीज पड़ गया। कॉम ने एक आईफोन खरीदा और इस नतीजे पर पहुंचे की आने वाले समय में ऐप्स काफी बड़ी चीज होंगे. उन्होंने सोचा कि एक ऐसा एप्लिकेशन तैयार किया जाए जिसके माध्यम से बड़ी ही आसानी से मैसेजिंग की जा सके.

17. Whatsapp का ट्रायल कुम के कुछ रुसी दोस्तो के फोन पर हुआ था.

18. Whatsapp ने ज़ितनी तेजी से ग्रोथ की है, दुनिया के इतिहास में किसी कंपनी ने नही की.

19. Whatsapp और Skype जैसी सेवाओं की वज़ह से दुनियाभ़र की दूरसंचार कंपनियों को $386 बिलियन का नुकसान उठाना पड़ा हैं.

20. Facebook ने Whatsapp को 1182 अरब रूपए में खरीदा, जो अब तक की सबसे महंगी डील हैं. ये डील 2014 में Valentine’s Day के दिन हुई.

21. अगर आप व्हाट्सप्प पर किसी की प्रोफाइल पिक्चर नही देख पा रहे तो 2 बाते हो सकती हैं, या तो आप उस व्यक्ति की कांटेक्ट लिस्ट में नही हैं या फिर उसने आपको ब्लॉक कर दिया हैं.

22. व्हाट्सप्प की एक साल की कमाई NASA के बज़ट से भी ज्यादा हैं.

23. इन्टरनेट पर खींची गई 27% सेल्फीज़ के लिए व्हाट्सप्प जिम्मेदार हैं.

24. जनवरी 2012, में Whatsapp को IOS App store से बिना बताए रिमूव कर दिया था, लेकिन 4 दिन बाद दोबारा ऐड कर दिया गया.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -