ब्रसेल्स में फंसे करीब 70 यात्रियों को लेकर जेट एयरवेज पहुंचा दिल्ली
ब्रसेल्स में फंसे करीब 70 यात्रियों को लेकर जेट एयरवेज पहुंचा दिल्ली
Share:

नई दिल्ली : बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हुए धमाकों के दौरान फंसे दूसरे देश के लोगों की सांस अटकी हुई थी। ऐसे में वहां फंसे भारतीयों को जेट एयरवेज के विमान से शुक्रवार की तड़के सुबह दिल्ली लाया गया। करीब 214 से अधिक भारतीय ब्रसेल्स में फंसे हुए थे, जिनमें 70 से ज्यादा दिल्ली के थे।

दिल्ली छोड़ने के बाद अन्य लोगों को लेकर विमान मुंबई रवाना हो गई। ब्रसेल्स में हुए धमाके में करीब 35 लोगों की जानें गई है और 300 लोग घायल हुए है। एयरपोर्ट पर हुए बम धमाके में जेट एयरवेज विमान के दो क्रू मेंबर निधि चापेकर और अममित मोटवानी भी घायल हुए।

गुरुवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा था कि ब्रसेल्स में हुए धमाकों के बाद से लापता हुए इंफोसिस के कर्मचारी राघवेंद्रन गणेश के बारे में ज्ञात हुआ है कि वो धमाके के दौरान मेट्रो में ही सफर कर रहे थे। दूसरी इंफोसिस कंपनी का कहना है कि केवल एक कर्मचारी को छोड़कर हम अपने सभी कर्मचारियों के संपर्क में है।

हम लापता कर्मचारी के परिवार के संपर्क में है और उनका पता लगाने के लिए भारतीय दूतावास व वहां के स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -