Honda Civic 2019 ने बनाया रिकॉर्ड, 10 दिन में बिकी इतनी कारें
Honda Civic 2019 ने बनाया रिकॉर्ड, 10 दिन में बिकी इतनी कारें
Share:

भारत में Honda Civic 7 2019 मार्च को लॉन्च हुई थी. पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में कंपनी ने इसे लॉन्च किया था. Honda के दसवें जेनरेशन Civic की लॉन्च के दस दिनों के भीतर ही 1,600 यूनिट्स की बुकिंग हो गई है. बता दें कि Civic ने 6 सालों के बाद भारतीय बाजार में वापसी की है. 2019 Civic के पेट्रोल वेरिएंट की सबसे ज्यादा बुकिंग हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हर दस में आठ बुकिंग इसके टॉप-एंड वेरिएंट की हुई है. Honda के 2,291 यूनिट्स बिक्री मार्च 2019 में हुई है. कार के फीचर इस प्रकार है.

ये 'गली बॉय' रैपर बना फेमस ऑटोमोबाइल कंपनी का ब्रांड एम्बेसडर

कंपनी के 1.8-लीटर पेट्रोल इंजन 6,500 आरपीएम पर Honda Civic 2019  141 PS की मैक्सिमम पावर और 4,300 आरपीएम पर 174 Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है. इसमें CVT ट्रांसमिशन का विकल्प शामिल है. वहीं, 1.6-लीटर डीजल इंजन 4,000 आरपीएम पर 120 PS की मैक्सिमम पावर और 2,000 आरपीएम पर 300 Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है.  6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से इसका इंजन लैस है.

भारत में आ रही है Lambretta स्कूटर, जानिए किस वजह से ग्राहकों को आएगी पसंद ?

कार के पेट्रोल इंजन की बात करे तो इसके बेस वेरिएंट (V CVT) की कीमत 17,69,900 रुपये है. वहीं, VX CVT वेरिएंट की कीमत 19,19,900 रुपये है. डीजल- Honda Civic के डीजल इंजन की बात करें, तो इसके बेस वेरिएंट (VX MT) की कीमत 20,49,900 रुपये है. 2019 Honda Civic का पेट्रोल वेरिएंट 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. 2019 Honda Civic का डीजल वेरिएंट 26.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. 2019 Honda Civic की लंबाई 4656 मिलीमीटर, चौड़ाई 1799 मिलीमीटर और ऊंचाई 1433 मिलीमीटर है. इसका 2700 मिलीमीटर का व्हीलबेस है.

Ducati Scrambler 2019 बाइक हुई लॉन्च, ये है कीमत

Hero XPulse 200 और 200T की लॉन्च डेट आई सामने, ये होगी स्पेसिफिकेशन

Hero Karizma HX200R होगी कई शानदार फीचर से लैस, जल्द लॉन्च की है संभावना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -