इन 3 बाइक्स है लाजवाब, जानिए खासियत
इन 3 बाइक्स है लाजवाब, जानिए खासियत
Share:

तीन ऐसी बाइक्स के बारे में बताने वाले है जो Bajaj, Suzuki और Kawasaki ब्रांड की    हैं, जिनमें पावरफुल इंजन दिए गए हैं. इन बाइक्स में 2019 Bajaj Dominar 400, 2019 Suzuki GSX-S750 और 2019 Kawasaki Z900 शामिल हैं. इन तीन बाइक्स 2019 Dominar 400 और 2019 GSX-S750 इस साल भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं. हालांकि, 2019 Z900 पिछले साल बाजार में लॉन्च हुई थी. हम आपको इन बाइक्स के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं. इन बाइक्स पर अगर नजर डाले तो हम बाइकों की आसानी से तुलना समझ सकते है. 

इन बाइकों का ग्राहकों के बीच है क्रेज, जानिए स्पेसिफिकेशन

शानदार Bajaj Dominar 400 2019 पावर के लिए में 373.2सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड ट्रिपल स्पार्क इंजन दिया गया है. इसमें नया DOHC सेटअप और रीमैप्ड ECU दिया गया है. इसके पावर आउटपुट को बढ़ाया गया है, जहां इसका इंजन 8,000 आरपीएम पर 35 bhp से लेकर 8,650 आरपीएम पर 40 bhp का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है. वहीं, इसके पीक टॉर्क में बदलाव नहीं किया गया है. इसका इंजन 7000 आरपीएम पर 35Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. हालांकि, इसका इंजन मौजूदा बाइक के 5,000 आरपीएम के मुकाबले 7000 आरपीएम तक जाता है. 2019 Bajaj Dominar 400 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,73,870 रुपये है.

Suzuki Gixxer 250 बन सकती है आपके सपनो की बाइक,Bajaj Pulsar 250 भी नहीं है कम

प्राप्त जानकारी के अनुसार पावर के लिए Suzuki GSX-S750 2019 में 749 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन, 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है. इसका इंजन 113 bhp की मैक्सिमम पावर और 81Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है. इसके साथ ही इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है.  Suzuki GSX-S750 2019 स्ट्रीट-फाइटर की एक्स-शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये है.

भारत में है Suzuki Gixxer 250 बाइक के कई दीवाने,लॉन्च के लिए उल्टी गिनती शुरू

कंपनी ने पावर के लिए  Kawasaki Z900 2019 में 948 सीसी का इन-लाइन, 4-सिलिंडर इंजन दिया गया है. इसका इंजन 123.3 bhp का मैक्सिमम पावर और 98.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.2019 Kawasaki Z900 की एक्स शोरूम कीमत 7.69 लाख रुपये है. 

इस इलेक्ट्रिक बाइक का माइलेज है जबरदस्त, मिलेगी बहुत कम कीमत में

Hero Extreme 200 है शानदार, जानिए खासियत

भारत में Hero XPulse 200 और 200T हुई लॉन्च, जानिए फीचर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -