क्या हुआ जब 20 हजार मधुमखियों का एक झुण्ड पड़ गया 65 वर्षीय दादी के पीछे
क्या हुआ जब 20 हजार मधुमखियों का एक झुण्ड पड़ गया 65 वर्षीय दादी के पीछे
Share:

आपने ये तो सुना ही होगा की जो भी मधुमक्खियों के छत्ते को हाथ लगता है उनकी शामत आ जाती है। दरअसल में अभी ऐसा ही कुछ हुआ इंग्लैंड में। इंग्लैंड में मधुमखियों के एक झुण्ड ने एक 65 वर्षीय दादी का 24 घंटे तक पीछा पीछा किया, वो इसीलिए क्योंकि वह मधुमक्खियों का झुण्ड अपनी रानी को बचाना चाहता था। दरअसल में हुआ यूँ की मधुमक्खियों की रानी 65 वर्षीय महिला कैरल होवार्थ की कार में आकर चिपक गई थी जिसकी वजह से पूरा 20 हजार मधुमक्खियों का झुण्ड उसका पीछा करने लगा जिससे वे काफी घबरा गई।

वह झुण्ड अपनी रानी को बचाना चाहता था। इसी कारण वो उस कार का पीछा कर रहा था। महिला का कहना है की "ऐसा कभी भी मैंने पहले कहीं नहीं देखा।उन मधुमक्खियों के झुण्ड को उनकी रानी मेरी कार में नहीं मिली"। बाद में उस महिला ने मधुमक्खियों के रखवाले और नेशनल पार्क रेंजर्स को बुलाया जिससे की उन मधुमक्खियों को हटवाया गया।

मधुमक्खियों के रखवाले ने यह बात कहीं कि अगर मधुमक्खियों के झुण्ड को कोई छेड़ देता है तो उनकी रानी वहां से हटकर कोई नई जगह ढूंढती है फिर सारी मधुमखियां रानी का पीछा करती है।

25 दिसम्बर की तैयारियां कर ली आपने, अगर नहीं की तो इस विडियो को देखकर कर लीजिए

इस आने वाले साल में अपने घर को सजाए इन शानदार चीज़ों से

अब महिला के ब्रेस्ट पर लिखकर दोस्तों को भेज सकते है मेसेज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -