देसंविवि में दाखिले के लिए 2 हजार विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
देसंविवि में दाखिले के लिए 2 हजार विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
Share:

हरिद्वार: हरिद्वार स्थित देवसंस्कृति विश्वविद्यालय (देसंविवि) की प्रवेश परीक्षा गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। कुल 39 विषयों के लिए करीब दो हजार छात्र-छात्राएं प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा नियंत्रक महेंद्र शर्मा के अनुसार, देसंविवि में प्रवेश के लिए उत्तराखंड के अलावा मध्यप्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़ व गुजरात में भी प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के परिणाम की घोषणा 13 जुलाई की जाएगी।

बीए, बीएससी एवं बीसीए के लिए लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का साक्षात्कार 16 व 17 जुलाई को तथा परास्नातक व डिप्लोमा वर्ग में लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का इंटरव्यू 17 व 18 जुलाई को होगा। चयनित अभ्यर्थियों की सूची 20 जुलाई को जारी की जाएगी। शर्मा ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों का 20 से 23 जुलाई के बीच चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार, देवसंस्कृति विवि के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम 'ज्ञानदीक्षा समारोह' 26 जुलाई को होगा। इस समारोह में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के अलावा विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक व विद्यार्थियों को शामिल होना अनिवार्य होता है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -