पलवल ट्रेन हादसा : दो ट्रेनों में भिड़ंत,100 से ज्‍यादा घायल
पलवल ट्रेन हादसा : दो ट्रेनों में भिड़ंत,100 से ज्‍यादा घायल
Share:

पलवल : हरियाणा के समीप स्थित पलवल जिले में दो ट्रेनों की टक्कर से गंभीर हादसा हो गया। हालांकि इस हादसे में एक ट्रेन के इंजन ड्राईवर की मौत हो गई। जबकि 100 लोग घायल हो गए। दरअसल यह हादसा उस समय हुआ जब लोकमान्‍य तिलक एक्सप्रेस दिल्ली की ओर से आ रही थी। इस दौरान पलवल और असावटी स्टेशन के मध्य पीछे से आने वाली ईएमयू शटल की टक्कर हो गई।

इस दुर्घटना में ईएमयू शटल का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में उसकी मृत्यु हो गई। जबकि 100 यात्री घायल हो गए। जब दुर्घटना की जानकारी नज़दीकी स्टेशन पर दी गई तो स्टेशन का इमरजेंसी अलार्म बज उठा। इस दौरान रेलवे ट्रैक से एक इमरजेंसी एंबुलेंस को रवाना कर दिया गया।

हादसे में घायलों को ट्रेन के अंदर से निकाला गया। स्थिति यह थी कि ट्रेन की बोगियां एक दूसरे पर चढ़ी हुई थीं। एक ट्रेन का इंजन तो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कुछ स्थान पर ट्रेन वेैगन को काटकर घायलों को सहायता पहुंचाई गई। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -