ये 10 तस्वीरें बताती है हिंदी जैसी कोई भाषा नहीं

हिंदी जैसी भाषा तो सच में कहीं भी नही है। हिंदी जितनी सभ्य और सीधी है उतनी ही जटिल भी है। लोगों को हिंदी सीखने में सालों साल लग जाते हैं। हिंदी को सही से ना लिखो तो इसमें लिखे गए शब्दों का अर्थ का अनर्थ बन जाता है। आप तो अच्छे से ही जानते होंगे इस बात को। लेकिन आज आपको बताते हैं हिंदी लिखे हुए कुछ बोर्ड जो कि सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहे हैं। हम यकीन से कह सकते हैं कि इन्हें पढ़ने के बाद आपको हँसी ज़रूर आएगी। आइये आपको दिखाते हैं उए तस्वीरें।

* यहाँ भी होती है फोटोकॉपी।

* इन्ही से सीखना भाई इंग्लिश।

* एकदम भयंकर ठंडी बियर।

* एकदम सही है भाई।

* बहुत सही लिखा है दादा ने।

* एक बार तो ज़रूर पढ़ना चाहिए।

* छात्र आराम से संपर्क कर सकते हैं इसमें।

* टाइम फिक्स है भाई।

* सही नोट है।

* शायरी में ही सब कह दिया। 

Photos : यादो को सहेजने के लिए हड्डियों से बना देते है डिनर सेट

कितने नुकसानदायक होते है ये टैटू, फिर भी बनवाते है लोग

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -