फैशन टिप्स इन प्रैग्नैंसी
फैशन टिप्स इन प्रैग्नैंसी
Share:

प्रैग्नैंट होने से स्टाइल का कम हो जाना या फैशनेबल कम नज़र आना, अब गुज़रे जमाने की बात हो गई है। आइए जानें कुछ ऐसे फैशन टिप्स, जिन्हें आज़माकर आप करीना जैसी स्टाइलिश नज़र आ सकती हैं।

ड्रेस- इन दिनों में आप स्टाइलिश नज़र आने के लिए मैक्सी, फ्लोरल व फ्रिल वाली ड्रेसेज पहनें। इस बात का ध्यान रखें की आप जो भी चुनें वो आपके शरीर के सबसे अहम हिस्सों से मेल खानी चाहिए और सारा फोकस बेबी बम्प पर होना चाहिए। ड्रेस की खूबसूरती तभी ऊभर कर आती है, जब फिटिंग अच्छी आए। गर्भावस्था में स्तनों का आकार बढ़ता जाता है। अतः समय-समय पर ब्रा का साइज बदल डालें। ध्यान रहे कि वक्ष पर अधिक कसाव न पड़े।

मेकअप- इन दिनों में फेस पर केवल सिंपल मेकअप अच्छा लगता है। क्योंकि त्वचा वैसे ही इतनी ग्लो करती है कि हैवी मेकअप से सुंदरता खत्म हो जाती है।लाइट बेस, अर्दी या न्यूड शेड्स, ग्लॉसी लिप्स और मस्कारा आपकी इस स्टेज को खूबसूरत दिखा सकते हैं।

हेयरस्टाइल-गर्भवस्थामेंहार्मोंस बदलाव के कारण बाल घने, मजबूत और चमकदार हो जाते हैं। ऐेसे समय में आप अपने बालों में नए नए हेयर स्टाइल कर सकती हैं जो आप पर अच्छेलगें। इसके अलावा नया हेयर कट भी करवा सकती हैं। गर्भवस्था का असर आपके चेहरे पर भी आने लगे मतलब गाल भारी लगने लगे तो सबसे अच्छा तरीका है आप अलग-अलग तरह के हेयर स्टाइल बनाना शुरू करें, इससे आपका चेहरा पतला नजर आने लगेगा।

फुटवियर- इन दिनों में हील्स अवॉइड करनी चाहिए क्योंकि इससे गिरने का डर बना रहता है। स्टाइलिश फ्लैट बैलीज व कोल्हापुरी चप्पलों के साथ भी आप अपने लुक को कांप्लिमेंट कर सकती हैं।

ग्रूमिंग- कई बार कुछ लोगों को प्रैग्नैंसी के दौरान वैक्स से एलर्जी हो जाती है, ऐसे में अपने अनचाहे बालों को रिमूव करने के लिए आप हेयर रिमूवर क्रीम या फिर रेज़र का इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि इनसे आपके स्टाइल पर फर्क पड़ सकता है।

प्रेग्नेंसी में फायदेमंद है कीवी फल का सेवन

ये है गर्भावस्था के महत्वपूर्ण आहार

किडनी स्टोन में करे चीकू के बीजो का सेवन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -